• img-fluid

    यूक्रेन ने बनाया रिमोट कंट्रोल्ड हथियार, गेमिंग कंसोल से जोड़ा M240 मशीन गन

  • September 13, 2024

    नई दिल्‍ली । रूस (Russia) से जंग (War) जीतने के लिए यूक्रेन (Ukraine) लगातार अपने हथियारों (Weapons) को अपग्रेड कर रहा है. इस बार उसने गेमिंग कंसोल (gaming console) के साथ M240 मशीन गन को जोड़ दिया है. इस गेमिंग कंसोल को स्टीम डेक कहते हैं. जिसे वॉल्व कंपनी ने बनाया है. इसे चलाने वाले सैनिक को बस एक टैबलेट या मोबाइल की जरूरत है. वह दूर से बैठकर इस हथियार से दुश्मन की धज्जियां उड़ा सकता है.

    अब जानते हैं इसमें लगी मशीन गन की ताकत के बारे में…
    इसमें लगी मशीन गन का नाम है M240. इसे बेल्जियम में डिजाइन किया गया था. लेकिन अब इसे अमेरिका बनाता है. 1977 से लगातार यह मशीन गन कई युद्ध में शामिल हो चुकी है. एक मशीन गन की कीमत 6600 डॉलर्स है यानी 5.54 लाख रुपए से थोड़ा ज्यादा. अब तक इसके 14 वैरिएंट्स बनाए जा चुके हैं. सबसे भरोसेमंद मशीन गन में से एक है.


    इसका जो बेसिक मॉडल है यानी M240B मशीन गन. उसका वजन 12.5 किलोग्राम है. लंबाई 49.7 इंच और बैरल यानी नली की लंबाई 24.8 इंच है. चौड़ाई 4.7 इंच और ऊंचाई 10.4 इंच. इसमें नाटो ग्रेड की 7.62x51mm कैलिबर की गोलियां लगती हैं. फायरिंग रेट अलग-अलग है. 500 से 950 राउंड प्रति मिनट की दर से ये मशीन गन गोलियां दागती है.

    इस मशीन गन की रेंज करीब दो किलोमीटर है. वैसे सटीक निशान 1800 मीटर तक है. कंडिशन सही हो तो इससे 3.7 किलोमीटर तक भी मार कर सकते हैं. इसमें M13 गोलियों की बेल्ट लगती है. या फिर 50 राउंड का पाउच या डीएम1 बेल्ट लगाया जाता है. इसके ऊपर आयरन साइट लगाया जा सकता है. यानी दूरबीन.

    Share:

    रोजाना इस समय करें अजवाइन के पानी का सेवन, सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे

    Fri Sep 13 , 2024
    अजवाइन खाने में जायके को तो बढ़ाती ही है साथ ही साथ यह पेट की कई बीमारियों को भी खत्म करने में मदद करती है। हमारे पूर्वज अजवाइन के गुणों को बहुत पहले से ही जानते थे इसीलिए इसे हमारी रसोई का अहम हिस्सा बना दिया। आज भी अधिकांश घरों में सुबह के नाश्ते में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved