नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन (Russia-ukrian war) संकट के समाधान में फिर दिक्कत आ गई है, न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन (ukrain) ने बेलारूस में बातचीत करने का रूस (russia) का प्रस्ताव ठुकरा दिया है, यूक्रेन (ukrain) के राष्ट्रपति (president) ज़ेलेंस्की ने कहा है कि ‘जहां से हमारे देश पर हमले हुए, वहां हम बातचीत नहीं कर सकते’ इससे पहले Kremlin बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हो गया था, रूस के रक्षा और विदेश मंत्रालयों के कई अधिकारी और मंत्री समेत राष्ट्रपति प्रशासन के कई अधिकारी वार्ता के लिए बेलारूस के होमेल शहर पहुंच चुके थे।रूस के दल ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, और हम यूक्रेन के प्रतिनिधि मंडल का इंतजार कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ रूसी सेना यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खार्किव (Kharkiv) में घुस गई हैं, जहां पर युद्ध जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved