नई दिल्ली । यूक्रेनी राष्ट्रपति (Ukraine President) वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) से कहा कि ‘अगले 24 घंटे’ (Next 24 hours) यूक्रेन के लिए ‘बहुत अहम’ (Very Important for Ukraine) होंगे, क्योंकि रूस के साथ उसका संघर्ष जारी है। आरटी की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में खुलासा किया कि जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनका मानना है कि ‘अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि है,’ जबकि जॉनसन ने कहा “वह यूके से रक्षात्मक सहायता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए वह सब कुछ करेंगे और सहयोगी यूक्रेन पहुंचे।” आरटी ने बताया कि जॉनसन ने जेलेंस्की के ‘नेतृत्व’ की ‘प्रशंसा’ की।
ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज ट्रस ने रविवार को चेतावनी दी थी कि रूस और यूक्रेन के बीच का संघर्ष रूस और नाटो के बीच संघर्ष में भी बदल सकता है, यदि पश्चिमी देश ‘पुतिन के साथ खड़े नहीं होते हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved