img-fluid

यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति पर किया ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे पुतिन

May 03, 2023

मॉस्को: रूस (Russia) ने यूक्रेन (ukraine) पर आरोप लगाया है कि उसने रूसी राष्ट्रपति (russian president) को मारने के लिए क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला (Drone attack on the Kremlin) किया है. यह खबर रायटर्स ने रूसी न्यूज एजेंसी के हवाले से जारी की है. क्रेमलिन ने इस हमले को एक ‘प्लान्ड टेररिस्ट एक्शन’ माना है. बताया जा रहा है कि इस हमले में दो ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया है.

दोनों ड्रोन्स को रूसी डिफेंस फोर्सेस (Russian Defense Forces) ने तबाह कर दिया है. क्रेमलिन की ओर से बयान जारी करके बताया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और बिल्डिंग में भी किसी तरह का मटेरियल डैमेज ड्रोन अटैक में नहीं हुआ है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के मामले में एक बयान जारी करके कहा है कि इस हमले में यूक्रेन का कोई हाथ नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन बहुत जल्द रूस पर बड़ा हमला करेगा.

वहीं रूस की ओर से हमले के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन लोगों ने हमला किया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं दूसरी ओर लगातार दूसरी बार ड्रोन के हमले की खबर सामने आने के बाद पूरे मॉस्कों में ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं पुतिन ने हमले के बाद एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.


रूसी मीडिया RT की एडिटर ने इस हमले के बाद कहा है कि अब दोनों देशों के बीच असली जंग शुरू होगी. पूरे रूस में एयर सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिलहाल रूसी राष्ट्रपति के घर में बने बंकर से ही पुतिन काम करेंगे. रूसी सांसद मिखाइल शेरमत ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के घर पर मिसाइल से अटैक करना चाहिए.

पिछले महीने की 27 तारीख को भी मॉस्कों से थोड़ी ही दूरी पर एक ड्रोन का मलबा बरामद किया गया था. रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि यूक्रेन की ओर से भारी विस्फोटकों के साथ यह ड्रोन रूसी राष्ट्रपति को जान से मारने के लिए भेजा गया था. हालांकि यह ड्रोन टारगेट पर पहुंचने से पहले ही क्रैश हो गया था.

Share:

5 मई को होगा NCP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

Wed May 3 , 2023
मुंबई: अब एनसीपी (NCP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election of new national president) 5 मई को होगा. शरद पवार (Sharad Pawar) ने अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करते हुए यह कहा था कि नए अध्यक्ष पद का चुनाव के लिए एक समिति बनेगी. वह कमेटी (committee) नए अध्यक्ष पद का चुनाव करेगी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved