img-fluid

यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला, ड्रोन स्ट्राइक से दहला मॉस्को, कई एयरपोर्ट बंद

November 10, 2024

नई दिल्ली। साल 2022 से रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर जमकर हवाई हमले कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Ukraine President Vladimir Putin) के किले में जमकर तबाही मचाई। यूक्रेन का यह अबतक तक सबसे बड़ा हमला है। इसे लेकर कई वीडियो भी सामने आए हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने मॉस्को पर 34 ड्रोन से अटैक किया, जो 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है, जिससे शहर के चार प्रमुख एयरपोर्ट बंद कर दिए गए और उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना आ रही है।


रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की ओर से रविवार सुबह 9.45 बजे के आसपास 34 ड्रोन हमले किए गए, जिनमें से 32 ड्रोन को रूस की वायु सेना ने मार गिराया। मॉस्को के सोफिनो में एक ड्रोन गिरने से दो घरों में आग लग गई। आसमान में मार गिराए गए ड्रोन के मलबे कई इलाकों में गिरे।

रिपोर्टों के अनुसार, ड्रोन हमलों की वजह से मास्को के डोमोड़ेदोवो, व्नुकोवो और झुकोवस्की इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें निलंबित कर दी गईं। बाद में शेरेमेत्येवो एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया। इसे लेकर महापौर ने बताया कि ड्रोन हमलों के स्थान पर आपातकालीन सेवाएं काम कर रही हैं। मॉस्को में एक हाईवे के पास घने सफेद धुएं के साथ भीषण आग देखी गई। जुकोवस्की एयरपोर्ट के पास भी आग लगने की खबर मिली है।

Share:

MP में शुरू हुआ स्काईडाइविंग फेस्टिवल, 10,000 फीट की ऊंचाई से देख सकेंगे महाकाल की नगरी

Sun Nov 10 , 2024
उज्जैन: एडवेंचर एक्टिविटी (Adventure Activities) के शौकीन अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी मजा उठा सकते हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में स्काईडाइविंग फेस्टिवल 9 नवंबर से शुरू हो गया है. स्काईहाई इंडिया (Skyhigh India) की ओर से आयोजित यह प्रोग्राम अगले साल 9 फरवरी तक तीन महीने तक चलेगा. पार्टिसिपेट 10,000 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved