img-fluid

यूक्रेन सेफ नहीं, US ने अपने नागरिकों को दी वहां से निकलने की सलाह

October 10, 2022

कीव। यूक्रेन पर रूस ने कई मिसाइलें दागी हैं। इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें अमेरिकियों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ देने के लिए कहा गया है। कीव में अमेरिकी दूतावास ने वहां रहने वाले अपने नागरिकों को ई-मेल जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वह सभी सुरक्षित ठिकानों पर चले जाएं और सुरक्षित मौका देखकर यूक्रेन छोड़ दें।

निजी वाहनों को दें तरजीह
अमेरिकन एंबेसी द्वारा जारी ई-मेल में कहा गया है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है। इसमें कीव और अन्य जगहों पर आम लोगों के ठिकानों के साथ-साथ सरकारी ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है। आगे लिखा है कि रूस के लगातार हमलों के चलते आम लोग और उनके घर-बार के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसलिए अमेरिकी दूतावास सभी अमेरिकी नागरिकों से आग्रह करता है कि वह निजी वाहनों के जरिए यूक्रेन से निकलने को तरजीह दें। साथ ही हवाई मार्ग से यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है।


कई शहरों में मिसाइल से हमले
गौरतलब है कि सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों में मिसाइल हमले हुए। यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार रोस्तिस्लाव स्मिरनोव ने बताया कि कीव में हुए हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेनवासियों से मजबूती से डटे रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटाने की कोशिश कर रहा है। कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस इलाके में कई सरकारी ऑफिसेज हैं।

Share:

JCB चलते ही मकान से निकलने लगे चांदी के सिक्के, लूटने वालों की मची होड़

Mon Oct 10 , 2022
बदायूं। यूपी के कई जिलों में चार-पांच दिनों से हो रही बारिश से हादसों की आशंका बढ़ी तो पालिका हरकत में आई। नगर पालिका ने ऐसे घरों को चिह्नित किया जो पूरी तरह से जर्जर थे। उनके गिराने के लिए जेसीबी पहुंची। मकान के गिरते ही कुछ ऐसी चीज निकलनी शुरू हुई जो कौतूहल का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved