नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (Poland’s Prime Minister Donald Tusk) के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोलैंड से संबंधों का विशेष महत्व है. भारत और पोलैंड के बीच संबंध बेहतर हो रहे हैं. पोलैंड के प्रधानमंत्री टस्क के साथ मंच साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “गर्मजोशी से भरे स्वागत और मित्रता भरे शब्द के लिए मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं. आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंध में विशेष महत्व रखता है. आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यह दौरा किया है. भारत और पोलैंड के बीच संबंध अब बेहतर हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हमने संबंधों को स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में बदलने करने का फैसला लिया है.
पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट के दौर में पोलैंड के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा, पोलैंड ने साल 2022 में यूक्रेन संकट के समय वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की मुहिम में जो उदारता दिखाई, उसे भारत कभी भूल नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसस्सिंग के क्षेत्र में पोलैंड दुनिया के अग्रणी देशों में से है. हम पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आवेदन करते हैं. पोलैंड के साथ मजबूत संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है.
दुनिया के कई इलाकों में चल रहे संघर्ष को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं. इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं. यूक्रेन संकट और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे जंग हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है. भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में कल बुधवार को पोलैंड पहुंचे थे. पोलैंड के दौरे के बाद पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव भी जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने आज पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच आपसी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई. वार्ता से पहले चांसलरी में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से भी मुलाकात की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved