कीव । यूक्रेन के जंगल में आग लगने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। स्टेट आपातकालीन सेवा ने इसकी जानकारी दी। आपातकालीन सेवा ने बताया कि आग सोमवार को लगी थी लेकिन मंगलवार को तेज हवाओं के कारण आग फैल गयी। बुधवार रात तक नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने के कारण स्थानीय गांव के 80 घर और 59 आवासीय इमारतें ढह गयी। घटनास्थल पर 1125 से ज्यादा दमकलकर्मी मौजूद हैं। वे लगातार यहां इस आग को बुझाने के काम में लगे हैं, लेकिन आग इतनी भयंकर है कि पिछले तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved