नई दिल्ली । यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने रूस (Russia) के साथ जारी युद्ध (war) के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शांति की उम्मीद जताई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ऐसा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय पीएम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संपर्क साधने की भी अपील की है। वह चाहते हैं कि मोदी ‘1000 यूक्रेनी बच्चों’ को रूस से वापस यूक्रेन लाने में मदद करें।
जेलेंस्की ने कहा, ‘पीएम मोदी यूक्रेन युद्ध के अंत पर असर डाल सकते हैं। किसी भी संघर्ष में यह उनका बहुत बड़ा महत्व है। यह भारत के लिए बड़ा महत्व है।’ यूक्रेन और रूस में बातचीत में पीएम मोदी के संभावित प्रयासों को लेकर उन्होंने कहा, ‘बगैर किसी संदेह के ऐसा भारत में हो सकता है और पीएम मोदी वास्तव में ऐसा कर सकते हैं… लेकिन मुझे लगता है कि हमें खुद को तैयार करना चाहिए…। और सिर्फ हमारे फॉर्मेट में क्योंकि युद्ध हमारी जमीन पर चल रहा है…। हमारे पास मंच है, जो शांति शिखर सम्मेलन है।’
उन्होंने कहा, ‘यह यूक्रेन और यूक्रेन के लोगों के लिए तीसरी मुश्किल सर्दियां हैं…। हम चरणबद्ध तरीके से हमारे एनर्जी सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं और रूस को हमारे लोगों को मारने नहीं देंगे।’ उन्होंने रूस में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर भी सवाल उठाए और असफल करार दिया। उन्होंने कहा, ‘पुतिन दुनिया को तथाकथित वेस्ट प्लस और ब्रिक्स प्लस में बांटना चाहते हैं…। यहां तक कि ब्राजील और चीन के प्रस्ताव भी उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं…। यह चीन और ब्राजील के लिए तमाचे की तरह है।’
पीएम मोदी के बयान को लेकर कि वह यूक्रेन में शांति लाना चाहते हैं, जेलेंस्की ने अखबार से कहा, ‘मोदी बहुत बड़े देश के पीएम हैं…। ऐसा देश सिर्फ ऐसे ही नहीं कह सकता कि हम युद्ध रुकवाने में दिलचस्पी रखते हैं…। पीएम मोदी युद्ध के अंत पर असर डाल सकते हैं…। रूस की अर्थव्यवस्था को ब्लॉक करा, सस्ते ऊर्जा स्त्रोतों को ब्लॉक करना, रूसके डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉम्प्लैक्स को ब्लॉ करना हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ने की मॉस्को की क्षमता को कम कर देगा।’
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रूस जबरन डिपोर्ट किए गए यूक्रेन के बच्चों के वापस लाने में पीएम मोदी की मदद मांगी है। अखबार से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा, ‘आप यूक्रेन के बच्चों को वापस लाने के लिए पुतिन पर दबाव बना सकते हैं…। पीएम मोदी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकते हैं और पुतिन से कह सकते हैं कि मुझे सिर्फ 1 हजार यूक्रेनी बच्चे दे दो जो यूक्रेन वापस ले जाए जाएंगे। पीएम मोदी कम से कम 1 हजार यूक्रेन बच्चे वापस ला दें।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved