नई दिल्ली । यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को खत्म करने की कोशिशें तेज हो रही हैं, लेकिन शांति अब भी दूर दिख रही है। रूस ने इस संघर्ष को “लंबी प्रक्रिया” करार देते हुए अमेरिका (America) के 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव (Ceasefire proposal) को ठुकरा दिया है। उधर, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), जो यूरोप के सबसे बड़े युद्ध को जल्दी खत्म करने का दावा कर रहे थे, अब पुतिन के अड़ियल रुख से नाराज हैं। ट्रंप नाराज जरूर हैं, लेकिन अभी भी पुतिन की तरफ से बातचीत का ऑफर दिया गया है। क्या यह कूटनीतिक हल की शुरुआत है या फिर जंग की लपटें और भड़केंगी?
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, रूस ने हाल ही में अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों के युद्धविराम को प्रभावी रूप से ठुकरा दिया। ब्लैक सी में एक सीमित संघर्षविराम पर भी संदेह बढ़ गया है, क्योंकि क्रेमलिन वार्ताकारों ने कई कठोर शर्तें रख दी हैं।
ट्रंप नाराज, लेकिन पुतिन बातचीत को तैयार
ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जाहिर की थी, जब उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की वैधता पर सवाल उठाया था। ट्रंप ने कहा था कि “मैं नाराज हूं, बहुत गुस्से में हूं, क्योंकि पुतिन ज़ेलेंस्की की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं।” हालांकि, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा कि पुतिन अमेरिका के साथ संपर्क के लिए हमेशा तैयार हैं और ट्रंप से बातचीत के लिए खुले हैं।
युद्ध की तैयारी!
विश्लेषकों और सैन्य अधिकारियों का मानना है कि दोनों देश वसंत-गर्मियों के दौरान एक नई सैन्य रणनीति के तहत आक्रामक अभियान की तैयारी कर रहे हैं। ज़ेलेंस्की ने रविवार रात कहा कि रूस ने अपने हमलों की तीव्रता कम नहीं की है। जेलेंस्की ने कहा, “रूसी हमले हर दिन और हर रात जारी हैं। इससे साबित होता है कि पुतिन को कूटनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। हर दिन, रूस ड्रोन, बम, तोपखाने और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर रहा है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस पर अधिक प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने की अपील की।
रूस पर और प्रतिबंधों की तैयारी
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कैलास ने भी रूस पर शांति वार्ता में “खेल खेलने” का आरोप लगाया। उन्होंने मैड्रिड में यूरोपीय राजनयिकों की बैठक से पहले कहा, “रूस वास्तव में शांति नहीं चाहता। हमारा सवाल यह है कि हम रूस पर और कितना दबाव बना सकते हैं।” ट्रंप ने भी संकेत दिया कि वे रूस पर और अधिक आर्थिक प्रतिबंध लगा सकते हैं और उसके तेल निर्यात को प्रभावित करने के लिए टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved