रूसी अधिकारियों ने हमलों के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि युद्ध के एक साल बाद इसने मॉस्को के लिए एक नई चुनौती पेश की है। पुतिन ने अपने भाषण में किसी खास हमले का जिक्र नहीं किया, लेकिन निगरानी कड़ी करने का उनका आदेश ड्रोन हमलों के कुछ घंटों बाद आया।
स्थानीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने कहा कि रूसी सेना ने मंगलवार तडके ब्रांस्क क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि तीन ड्रोन ने सोमवार रात रूस के बेलगोरोद क्षेत्र को भी निशाना बनाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved