कीव/कुपियांस्क। रूस- यूक्रेन (Russia – Ukraine) के बीच इस समय भीषण युद्ध चल रहा है। इसी बीच ब्रिटेन की ओर से खबर आई कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में कुछ बढ़त हासिल की है, लेकिन दक्षिण में उसकी पकड़ ढीली हुई है, हालांकि जंग के बीच नाटो से जुड़े देशों की सीमाओं पर भी परमाणु हथियार (nuclear weapon) ले जाने में सक्षम बमवर्षक विमानों की तैनाती कर दी है। माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। रूस ने नार्वे की सीमा पर एक दो नहीं बल्कि 11 बमवर्षक विमान तैनात कर दिए हैं।
बता दें कि यूक्रेनी सेना को दक्षिणी मोर्चे पर मिलती सफलता से रूसी खेमे में चिंता बढ़ गई है और उसने आंशिक रूप से कब्जे वाले खेरसॉन क्षेत्र के उन लोगों को नि:शुल्क आवास का वादा करना शुरू कर दिया है जो वहां से रूस जाना चाहते हैं। रूसी उप प्रधानमंत्री मरात खुस्नुलिन ने यह घोषणा की है।
रूस समर्थित नेता व्लादिमीर साल्दो ने निवासियों को निकालने का अनुरोध ऐसे वक्त में किया है जब यूक्रेनी सेना ने दक्षिणी खेरसॉन में अपना अभियान तेज कर दिया है। इस बीच, रूस ने यूक्रेन के अहम प्रतिष्ठानों पर अपने हमले जारी रखे। जपोरिझिया की राजधानी रातभर रूसी मिसाइल हमलों से दहल उठी। खेरसॉन क्षेत्र के अधिकांश कस्बों व शहरों को यूक्रेनी सेना ने रूस से मुक्त करा लिया है।
यूक्रेन ने रूसी सीमा के पास उड़ाया गोला-बारूद डिपो
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले कुछ दिनों में हालात बेहद गंभीर हुए हैं। रूस के सीमांत बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम पर कहा- यूक्रेन की गोलाबारी ने रूस के सीमावर्ती गांव में एक गोला-बारूद डिपो को उड़ा दिया है। बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने कहा, जिले के एक गांव में यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा गोलाबारी के के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अब यहां के निवासियों को अब सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।
रूस के आगामी परमाणु अभ्यास पर कड़ी नजर
नाटो ने कहा है कि वह रूस के परमाणु अभ्यास की बारीकी से निगरानी कर रहा है। गठबंधन के प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि हम निश्चित रूप से रूसी कार्रवाई से सतर्क रहेंगे। वे जब भी नया अभ्यास प्रारंभ करेंगे, नाटो भी पर्याप्त प्रतिक्रिया देगा। आमतौर पर रूस अक्तूबर के अंत में सैन्याभ्यास करता है जिसमें परमाणु सक्षम बमवर्षकों, पनडुब्बियों और मिसाइलों का परीक्षण करता है। हम इस पर नजर बनाए रखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved