मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच 10 महीने बाद भी युद्ध अब तक नहीं थमा। बल्कि शुरुआत में हमले झेलने वाले यूक्रेन ने भी अब जंग का रुख पलटते हुए रूस के क्षेत्र में हमले शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला रूस के एंगेल्स एयरबेस का है, जहां सोमवार सुबह दो बड़े धमाके सुनाई दिए।
अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हमले यूक्रेन की तरफ से ही किए गए हैं। हालांकि, अगर ऐसा हुआ तो यह रूस के लिए काफी चौंकाने वाली बात होगी, क्योंकि एंगेल्स एयरबेस रूस-यूक्रेन सीमा से करीब 600 किलोमीटर अंदर मौजूद है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेनी और रूसी मीडिया ने इन ब्लास्ट्स को लेकर रिपोर्ट जारी की हैं। बताया गया है कि एयरबेस पर दो तेज धमाके हुए। कुछ स्थानीय लोगों ने रूस के न्यूज आउटलेट बाजा को बताया कि धमाकों से कुछ देर पहले ही हवाई सायरन बज रहे थे।
एंगेल्स एयरबेस कूटनीतिक तौर पर रूस के लिए काफी अहम है। यह बेस रूस के सारातोव शहर के पास है। रूसी राजाधानी मॉस्को से इसकी दूरी 730 किलोमीटर है। इस एयरबेस पर पांच दिसंबर को भी यूक्रेनी ड्रोन्स के हमले की खबर आई थी। तब न तो रूस और न ही यूक्रेन ने इसकी पुष्टि की थी।
हालांकि, अब इस एयरबेस पर एक और हमले से रूस की सैन्य छवि को काफी नुकसान पहुंच सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर यूक्रेन की तरफ से यह हमला किया गया है तो यह रूसी एयर डिफेंस की बड़ी नाकामी के तौर पर देखा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved