img-fluid

यूक्रेन ने रूस के मिसाइल और हथियारों के भंड़ार पर किया हमला, भूकंप जैसे दहला क्षेत्र

September 20, 2024

मॉस्को। रूस (Russia) के टवेर क्षेत्र (Tver region) में बुधवार को बड़े स्तर पर यूक्रेन (Ukraine) की ओर से ड्रोन हमले किए गए हैं। ये हमले बहुत उच्च स्तर के थे, जो रूस के मिसाइल और हथियारों के भंडार (Missile and weapons stores) को निशाना बनाकर किए गए। हमलों के बाद लगी आग के बाद शहर को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरों में आग की ऊंची लौ दिखाई दे रही है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। मॉस्को (Moscow) के पश्चिम में 380 किमी दूर एक झील के पार कई विस्फोट हुए हैं। नासा की सेटेलाइट ने शुरुआती घंटों में साइट पर करीब 14 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र से निकलने वाले आग के गोले देखे गए हैं। वहीं भूकंप निगरानी स्टेशनों (Earthquake monitoring stations) ने इसे क्षेत्र में एक छोटा भूकंप समझा। रूस की ओर से स्थिति को साफ नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि उसका हथियारों का भंडार हमले की चपेट में आया है।


रूसी समर्थक सैन्य ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने बताया कि यूक्रेन ने टोरोपेट्स के क्षेत्र में एक गोला-बारूद डिपो पर हमला किया। रूसी राज्य मीडिया ने बताया था कि विस्फोट स्थल पर पारंपरिक हथियारों का एक बड़ा शस्त्रागार था। टवेर के गवर्नर इगोर रुडेन्या ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया है। हालांकि इस हमले से आग लग गई और कुछ निवासियों को इलाके से निकाला जा रहा है। यूक्रेन की एसबीयू राज्य सुरक्षा सेवा के एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि ड्रोन हमले ने मिसाइलों, निर्देशित बमों और तोपखाने गोला-बारूद के भंडारण वाले एक गोदाम को नष्ट कर दिया।

रूस के शस्त्रागार के पास बड़ा विस्फोट
कैलिफोर्निया के मोंटेरे में मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के जॉर्ज विलियम हर्बर्ट के अनुसार, असत्यापित सोशल मीडिया वीडियो में दिखाए गए मुख्य विस्फोट का आकार 200-240 टन उच्च विस्फोट के अनुरूप था। कई युद्ध ब्लॉगर्स ने सवाल उठाया कि जिस जगह की सुरक्षा बेहद मजबूत है, वहां ड्रोन इतने बड़े विस्फोट कैसे हो सकता है। 2018 की आरआईए स्टेट समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस 1,000 साल पुराने शहर टोरोपेट्स में मिसाइलों, गोला-बारूद और विस्फोटकों के भंडारण के लिए एक शस्त्रागार का निर्माण कर रहा था, जिसकी आबादी सिर्फ 11,000 से अधिक है। तत्कालीन उप रक्षा मंत्री दिमित्री बुल्गाकोव ने 2018 में आरआईए को बताया कि यह सुविधा मिसाइलों और यहां तक कि एक छोटे परमाणु हमले से हथियारों की रक्षा कर सकती है।

रूस ने टावर का उल्लेख किए बिना बताया कि उसकी वायु रक्षा इकाइयों ने रात भर में पांच रूसी क्षेत्रों के खिलाफ लॉन्च किए गए 54 ड्रोन को नष्ट कर दिया था। यूक्रेन ने कहा कि उसने मॉस्को की ओर से रात भर में लॉन्च किए गए 52 ड्रोनों में से 46 को मार गिराया है और रूस ने तीन निर्देशित वायु मिसाइलों का इस्तेमाल किया था जो अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाईं।

यूक्रेन ने पिछले दो वर्षों में अपने घरेलू ड्रोन उत्पादन में वृद्धि की है और रूसी क्षेत्र पर हमले बढ़ा दिए हैं। यूक्रेन के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमले में सितंबर में रूसी राजधानी को निशाना बनाया गया था। इस हमले में कम से कम एक की मौत हो गई थी और मॉस्को के हवाई अड्डों पर उड़ानें बाधित हो गईं थीं।

Share:

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 3' में पत्रलेखा ने कर दिया था इनकार

Fri Sep 20 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Rajkumar Rao and Shraddha Kapoor) की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’  (‘Woman 2’) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। अमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है। मूवी में राजकुमार और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved