कीव: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच पिछले पांच सप्ताह से जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही. दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है. रूसी लड़ाके यूक्रेन पर विमानों से बम बरसा रहे हैं. इस बीच एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. रूसी सैनिकों (Russian soldiers) को सबक सिखाने के लिए यूक्रेन के नागरिकों (citizens of Ukraine) ने बेहद खतरनाक तरीका अपनाया है. नागरिकों ने रूसी सैनिकों को केक में जहर देकर बदला लिया है. आइये आपको बताते हैं यूक्रेनी नागरिकों के इस प्रतिशोध के बारे में.
केक में दे दिया जहर
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने खुलासा किया है कि यूक्रेनियन ने रूसी सैनिकों को केक और शराब में जहर देकर मार डाला है. खार्किव के पास इजियम में नागरिकों ने रूसियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखी है. रूसी सैनिकों ने इस शहर के बड़े इलाके को नष्ट कर दिया है.
जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे रूसी सैनिक
यूक्रेन के रक्षा खुफिया निदेशालय (Directorate of Defense Intelligence) ने दावा किया कि स्थानीय लोगों ने तीसरे रूसी मोटर राइफल डिवीजन (Russian Motor Rifle Division) के लिए केक बेक किया, जिसमें उन्हें जहर दिया गया था. नतीजतन, दो रूसी सैनिकों की मौत हो गई जबकि 28 डॉक्टरों की देखरेख में हैं. यह भी दावा किया गया है कि 500 सैनिक जहरीली शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं.
आबादी को मिटा रहे रूसी सैनिक
बता दें कि बीते कई दिनों से रूसी सैनिक 50,000 की आबादी वाले इजीयम पर विस्फोटकों से हमला कर रहे हैं. वहां, स्कूलों को तबाह कर दिया गया है, अस्पतालों को बंजर कर दिया गया. हमलों में कई घर भी ध्वस्त हो गए हैं. यूक्रेन में ह्रुशुवाखा नाम के गांव के मायकोला शापोशनिक ने स्काई न्यूज को बताया कि रूसी विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ रहे हैं और बमबारी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक आबादी को मिटा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved