जबलपुर। शहर के उखरी तिराहे पर एक्सीडेंट में मासूम की मौत पर न्याय दिलाने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पूर्व विधायक विनय सक्सेना और सैकड़ों कार्यकर्ता ने कैंडल मार्च निकाल कर पुलिस प्रशासन से वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व विधायक ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चूड़ी व्यापारी सौरव अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सुरभि अग्रवाल को न्याय नहीं मिला तो वह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
इस पूरे मामले में पुलिस ने बिना जानकारी जुटाए कार्रवाई की है जो कि सरासर गलत है। घटना में सुरभि अग्रवाल का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया है। सुरभि इस पूरी घटना की खुद चश्मदीद हैं। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने प्रशासन को अवगत कराया कि 5 नवम्बर की घटना के बाद से लेकर अभी तक पुलिस ने घायल सौरभ अग्रवाल और उनकी पत्नी सुरभि अग्रवाल का मुलायजानहीं करवाये हैं। यह प्रकरण की गंभीरता के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है। आरोपी पक्ष को इसका लाभ प्राप्त हो सकता है। इस अवसर पर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष यतीश अग्रवाल के साथ अनुराग अग्रवाल, गीता शरद तिवारी, राजेश सोनकर, रज्जू सराफ, पूर्व पार्षद संजय बघेल, विजय रजक, अख्तर अंसारी, वकील अंसारी, गुड्डू नबी, कमलेश यादव, विनय प्रीति सक्सेना, रेखा विनोद जैन, तिलक यादव आदि ने कोतवाली सीएसपी को कार्रवाई करने की मांग करते हुए शोकाकुल परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।