• img-fluid

    UK tour: PM ऋषि सुनक से मिले राजनाथ सिंह, रक्षा-व्यापार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

  • January 11, 2024

    लंदन (London)। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Indian Defense Minister Rajnath Singh) ब्रिटेन के दौरे (Britain tour) पर हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री सुनक के साथ हुई बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें रक्षा, व्यापार सहित कई क्षेत्रीय विषय शामिल थे। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreements (FTAs)) पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बता दें, 22 साल बाद भारत के किसी रक्षा मंत्री ने ब्रिटेन की यात्रा की है।


    विदेश मंत्री से मुलाकात पर जताई खुशी
    पीएम सुनक के अलावा ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने भी सिंह की मेजबानी की। सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री कैमरन से मुलाकात हुई। इस दौरान हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने पर विचार-विमर्श किया।

    यूके-इंडिया के प्रमुखों से की मुलाकात
    सुनक-कैमरन से मुलाकात के बाद सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शॉप्स के साथ एक बैठक की सह अध्यक्षता की। सम्मेलन में यूके रक्षा उद्योह के कई सीईओ, यूके रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल और भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान कई प्रमुख रक्षा कंपनियां जैसे- बीएई सिस्टम्स, जीई वर्नोवा, जेम्स फिशर डिफेंस, लियोनार्डो एसपीए, मार्टिन-बेकर एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड, एसएएबी यूके, थेल्स यूके, अल्ट्रा-मैरीटाइम रोल्स-रॉयस, एडीएस ग्रुप और एमबीडीए यूके शामिल हुए। सिंह ने इसके बारे में एक्स पर कहा कि रक्षा उद्योग जगत के वरिष्ठों के साथ शानदार बातचीत हुई। भारत सहयोग और सह निर्माण की कल्पना करता है। दोनों देशों की ताकतों का समन्वय कर हम एक साथ महान काम कर सकते हैं।

    राजनाथ ने सभा को किया संबोधित
    सिंह ने लंदन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल लेनदेन के मामले में भारत के अलावा किसी अन्य देश में 20 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता नहीं है। पूरी दुनिया ने हमारे यूपीआई को मंजूरी दे दी है। यूपीआई के माध्यम से अब तक 130 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ है। उन्होंने चीन प्रमुख अखबार का हवाला देते हुए कहा कि हाल में ही एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि आर्थिक और रणनीतिक बदलावों के चलते भारत की अर्थव्यवस्था एक रणनीतिक ताकत बन गई है। भारत-चीन के रिश्ते सही नहीं है, लेकिन हम रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

    भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत
    राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में भारतीय प्रवासियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए और राजनाथ सिंह का स्वागत किया गया। इंडिया हाउस में पारंपरिक नृत्यों से सिंह का स्वागत किया गया।

    Share:

    राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी

    Thu Jan 11 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के एक नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के अभिषेक समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved