• img-fluid

    ब्रिटेनः अडानी से जुड़ी कंपनी में हलचल, पूर्व PM जॉनसन के भाई ने छोड़ा डायरेक्टर पद

  • February 03, 2023

    लंदन (London)। हिंडनबर्ग विवाद (Hindenburg controversy) के बीच गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group) से जुड़ी ब्रिटेन की कंपनी इलारा कैपिटल (UK company Elara Capital) में बड़ी हलचल है। इस कंपनी के डायरेक्टर लॉर्ड जो जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि लॉर्ड जो जॉनसन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Former British Prime Minister Boris Johnson) के छोटे भाई हैं। वह पिछले साल Elara Capital से जुड़े थे। Elara Capital वही कंपनी है, जिसे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में संदिग्ध पाया गया है।

    एफपीओ को मैनेज करने वाली कंपनी:
    Elara Capital खुद को कैपिटल मार्केट की कंपनी बताती है जो भारतीय कंपनियों के लिए धन जुटाने या मैनेज करने का काम करती है। यह कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-अन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ के 10 बुकरनर्स में से एक थी।


    आपको बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लॉन्च किया था, जो फुल सब्सक्राइब हुआ। हालांकि, बीते 1 फरवरी को अडानी समूह ने इस एफपीओ को रद्द कर दिया और निवेशकों के पैसे लौटाने की बात कही।

    रिसर्च रिपोर्ट में जिक्र:
    बीते 24 जनवरी को अमेरिका की शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी समूह पर अपनी 106 पन्नों की रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में Elara Capital का कई जगह जिक्र है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि Elara Capital द्वारा संचालित मॉरीशस स्थित फंड मैनेजर, अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर मूल्य में हेरफेर करने की योजना का हिस्सा थे। हालांकि, गौतम अडानी समूह ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

    एसएंडपी ग्लोबल इंटेलिजेंस के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 की पहली छमाही तक Elara Capital की संपत्ति प्रबंधन शाखा अडानी एंटरप्राइजेज में तीसरी सबसे बड़ी शेयरधारक थी। अडानी एंटरप्राइजेज में इस कंपनी की 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

    Share:

    अडानी ग्रुप के शेयर गिरने से कम हो रही LIC की कमाई, 10 दिन में हुआ 30000 करोड़ का नुकसान

    Fri Feb 3 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC का अडानी ग्रुप (Adani Group) में निवेश (Investment) से होने वाला मुनाफा लगातार कम हो रहा है. इसकी वजह अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) का नीचे गिरना है. LIC का अडानी के 7 स्टॉक्स में निवेश है. लेकिन LIC ने अडानी ग्रुप के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved