लंदन। ब्रिटेन(Britain) के अधिकारी कोरोना वायरस(Corona Virus) के एक नए स्ट्रेन (New strains) को चिंताजनक घोषित कर सकते हैं। यह स्ट्रेन सबसे पहले भारत में पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैज्ञानिकों को इस बात के सबूत मिले हैं कि यह नया स्ट्रेन(New strains) वायरस (Virus) के मूल प्रकार के मुकाबले अधिक तेजी से फैलता(Spreads more quickly) है। कोरोना के मूल भारतीय वेरिएंट बी.1.617 (The original Indian variant of the Corona B.1.617) का पता सबसे पहले पिछले साल अक्तूबर में चला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved