img-fluid

कोरोना के लिए एक और नई दवा का परीक्षण कर रहे हैं ब्रिटेन के वैज्ञानिक

December 26, 2020

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के बीच वैज्ञानिक एक ऐसी दवा का परीक्षण कर रहे हैं जिसकी मदद से संक्रमित लोगों को गंभीर रूप से बीमार पड़ने से बचाया जा सके। ब्रिटेन के दैनिक समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक एंटीबॉडी थेरेपी है जिसे यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन अस्पताल और दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है।

यह एंटीबॉडी थेरेपी विषाणु वैज्ञानिक कैथरीन हाउलीहान के नेतृत्व में विकसित की जा रही है। कैथरीन ने कहा, ‘‘ यदि हम यह साबित कर पाते हैं कि इस थेरेपी के जरिये कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को कोविड-19 होने से बचाया जा सकता है तो इस वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में एक मजबूत और कारगर हथियार साबित हो सकता है।

इस थेरेपी की मदद से मरीजों में काफी कम समय में ही एंटीबॉडी विकसित हो जायेंगे जो करीब छह से 12 महीने तक कोविड-19 से उनकी रक्षा कर सकते हैं। यदि इस थेरेपी को मान्यता मिल जाती है तो मार्च अथवा अप्रैल से आम लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। गौरतलब है कि गत सप्ताह ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्वरूप का पता चला है जोकि देश में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। वायरस का नया स्ट्रेन कोविड-19 महामारी का कारण बनता है और यह 70 फीसदी अधिक संक्रामक है।

Share:

रॉस टेलर ने रचा इतिहास,तीनों प्रारुपों में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

Sat Dec 26 , 2020
तौरंगा। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया है। टेलर न्यूजीलैंड के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेलर का यह 438 वां मैच है।  इससे पहले,यह रिकॉर्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved