• img-fluid

    UK: PM ऋषि सुनक को राहत, ब्रिटिश संसद में Rwanda प्रवासन विधेयक पास

  • December 13, 2023

    लंदन (London)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) को रवांडा प्रवासन नीति (rwanda migration policy) पर बड़ी राहत मिली है। ब्रिटिश संसद में रवांडा प्रवासन विधेयक (Rwanda migration bill) पास हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के सभी सांसदों ने सरकार के रवांडा प्रवासन विधेयक के पक्ष में मतदान किया। हाउस ऑफ कॉमन्स में पार्टी के 313 सदस्यों में से 269 ने विधेयक के पक्ष में वोट किया और यह 44 वोटों के बहुमत से पारित हो गया। वहीं लगभग कंजर्वेटिव पार्टी के 38 सांसदों को वोट में भाग नहीं लिया, जिनमें बर्खास्त गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन और इस्तीफा देने वाले ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक भी शामिल हैं।


    इससे पहले, प्रधानमंत्री सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए अभियान शुरू किया था, क्योंकि कई टोरी सांसदों ने विधेयक का विरोध करने की चेतावनी दी थी। इस विधेयक का उद्देश्य पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा में अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने के रास्ते में कानूनी बाधाओं को दूर करना है।

    मंगलवार को विधेयक पर शुरुआती चरण के मतदान से पहले पीएम सुनक ने पार्टी के दक्षिणपंथी विचारधारा वाले सदस्यों के लिए ब्रेकफास्ट की मेजबानी की, जो विधेयक का विरोध कर रहे थे क्योंकि उन्हें लगता है कि यह विधेयक कानूनी चुनौतियों से बचने के लिए पर्याप्त नहीं है। हालांकि, नरम विचार वाले टोरी सांसद ब्रिटेन के मानवाधिकार दायित्वों को खतरे में डालने के लिए अब तक के सबसे कठोर आव्रजन विरोधी कानून को और सख्त किए जाने के खिलाफ हैं।

    पीएम सुनक अपनी पार्टी के भीतर परीक्षा में पास
    विपक्षी दलों द्वारा विधेयक के खिलाफ मतदान करने के साथ कंजर्वेटिव पार्टी के बागियों ने मंगलवार रात विधेयक के विरोध में लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान या तो इसके खिलाफ मतदान किया या अनुपस्थित रहे। इससे पीएम सुनक अपनी पार्टी के भीतर परीक्षा में पास हो गए। साथ ही पार्टी पर उनकी पकड़ भी मजबूत होती दिख रही है।

    Share:

    देश में 5.48 करोड़ जॉब कार्ड रद्द, वित्त राज्य मंत्री ने संसद में दी ये जानकारी

    Wed Dec 13 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ (Minister of State for Finance Bhagwat Karad) ने बताया कि ईडी (ED) ने बैंकों के 64,920 करोड़ रुपये जब्त (Rs 64,920 crore seized from banks) किए हैं। वहीं, बैंकों के खिलाफ 1105 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved