img-fluid

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा-2030 तक ग्रीनहाउस उत्सर्जन में 68 प्रतिशत कटौती करेंगे

December 04, 2020

लंदन । ब्रिटेन (UK) की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रयोजना में 12 दिसंबर को ऑन लाइन क्लाइमेट एंबिशन समिट से पहले वर्ष 2030 तक ग्रीनहाउस उत्सर्जन में 68 प्रतिशत कटौती करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister) इसकी घोषण कर सकते है।

सरकार द्वारा अग्रिम रूप से जारी बयान में श्री जॉनसन ने कहा, “ आज हम 2030 तक अपने उत्सर्जन को कम करने के लिए किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की तुलना में तेजी से एक महत्वाकांक्षी नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने साबित किया है कि हम अपने उत्सर्जन को कम कर सकते हैं और इस प्रक्रिया में सैकड़ों हजारों नौकरियां पैदा कर सकते हैं। जलवायु परिवर्तन से निपटने और तेजी से आगे बढ़ने के एक आम लक्ष्य के लिए व्यवसायों, शिक्षाविदों, गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय समुदायों को एकजुट करना होगा।”

बयान के अनुसार नया लक्ष्य स्वतंत्र जलवायु परिवर्तन समिति के विशेषज्ञों की सिफारिश को पूरा करता है। जो कि अगले वर्ष स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के देशों के महत्वपूर्ण निर्धारित योगदान या अन्य जलवायु योजनाओं को प्रस्तुत किया जाना है।

Share:

रूस ने लातविया में पत्रकारों पर कार्रवाई की निंदा की

Fri Dec 4 , 2020
मास्को । रूस (Russia) ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के उल्लंघन के बहाने लातविया में रूसी पत्रकारों पर कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हम तीन दिसंबर को स्पूतनिक के कर्मचारियों और रूसी-भाषी पत्रकारों के खिलाफ रिगा में लातविया राज्य सुरक्षा सेवा की आक्रामक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved