लंदन। भारत (India) में मौजूदा समय में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम आ रहे हैं. ऐसे में अब भारत के नागरिक जल्द ब्रिटेन की यात्रा (trip to uk) कर सकेंगे. यूके सरकार (UK government) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम भारत से यात्रा प्रतिबंधों (Travel Restrictions) में ढील दे रहा है. 8 अगस्त (रविवार) से भारत को ‘रेड लिस्ट’ से बाहर कर ‘अंबर’ लिस्ट में डाल देगा. भारत के अलावा यूएई, कतर और बहरीन भी अंबर (Amber List) लिस्ट में शामिल हैं.
यूके ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर नई ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की. बोरिस जॉनसन सरकार ने कहा, ‘भारत 8 अगस्त रविवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह 4 बजे अंबर लिस्ट में आ जाएगा.’ यह फैसला ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों के लिए राहत भरा है, जो काफी समय से भारत और ब्रिटेन के बीच यात्रा नियमों में ढील की मांग कर रहे थे.
रेड से अंबर लिस्ट में जाने का मतलब ये है कि अब भारत से ब्रिटेन की यात्रा करने वाले लोगों को 14 दिन के बजाय 10 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा.
यूके के परिवहन सचिव ने ट्वीट किया, ‘यूएई, कतर, भारत और बहरीन को रेड लिस्ट से अंबर लिस्ट में डाल दिया जाएगा. सभी बदलाववर्तन 8 अगस्त को सुबह 4 बजे से प्रभावी होंगे.’
अंबर लिस्ट के देशों के लिए ये है यात्रा नियम
भारत-यूएई समेत अंबर लिस्ट के देशों को लंदन की यात्रा से तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए. इसके साथ ही इंग्लैंड पहुंचने पर दो कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. इसकी बुकिंग पहले ही करानी होगी. ट्रैवेल लोकेटर फॉर्म भरना होगा.
इंग्लैंड पहुंचने पर यात्रियों को घर पर या ट्रैवेल लोकेटर में बताए गए जगह पर 10 दिन क्वारंटाइन में रहना होना. दूसरे दिन और आठवें दिन यात्री को कोरोना टेस्ट करना होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved