• img-fluid

    UK : ब्रिटेन में सड़क हादसे में भारतीय छात्र की मौत, चार की हालत गंभीर

  • December 12, 2024

    लंदन. पूर्वी इंग्लैंड (East England) के लीसेस्टरशायर (Leicestershire) में सड़क दुर्घटना (road accident) में एक भारतीय छात्र (Indian student) की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। लीसेस्टरशायर की पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जिसमें एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार चिरंजीवी पंगुलुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला, दो पुरुष और चालक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।


    वाहन एक खाई में जा गिरा
    पुलिस ने बताया कि वाहन चालक (27) को खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, चिरंजीवी पंगुलुरी (32), माजदा-3 तमुरा में सवार होकर लीसेस्टर से मार्केट हार्बरो की ओर जा रहे थे, तभी यह वाहन एक खाई में जा गिरा।

    पंगुलुरी की मौके पर ही मौत हो गई
    बयान में कहा गया कि पंगुलुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार तीन अन्य यात्री और चालक को अस्पताल ले जाया गया। दो पुरुष यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग आंध्र प्रदेश से हैं।

    लीसेस्टरशायर पुलिस ने जारी किया बयान
    लीसेस्टरशायर पुलिस के बयान में कहा गया कि अधिकारी उन सभी लोगों से बात करेंगे और बयान दर्ज करेंगे, जो मंगलवार की सुबह ए6 पर यात्रा कर रहे थे और दुर्घटना के चश्मदीद थे। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग यह जांच लें कि क्या उन्होंने डैश कैम उपकरण पर कोई फुटेज कैप्चर की है।

    Share:

    ‘हर घर जल गांव’ बसाएगी योगी सरकार, महाकुंभ में दिखेगी नए बुंदेलखंड की झांकी

    Thu Dec 12 , 2024
    लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों महाकुंभ-2025 के महाआयोजन की तैयारियों में जुटी है. सरकार ‘हर घर जल गांव’ बसाने के साथ-साथ पेयजल का समाधान निकालने के भी प्लान पर काम कर रही है. ‘मेरे गांव की पहचान’ थीम पर यह ‘गांव’ 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में बसाने की योजना है. इसमें एक तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved