विदेश

ब्रिटेन: भारत में जन्में नोबेल पुरस्कार विजेता को मिला “ऑर्डर ऑफ मेरिट” का सम्मान

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकी रामकृष्णन (Nobel laureate Professor Venky Ramakrishnan) को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) ने विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया है। रामकृष्णन भारतीय मूल (Indian values) के हैं। आणविक जीवविज्ञानी (मॉलेक्यूलर बायोलॉजिस्ट) रामकृष्णन (70 वर्षीय) उन छह शख्सियतों में शामिल हैं, जिनका उल्लेख महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सितंबर में अपने निधन से पहले एक ऐतिहासिक आदेश में किया था। यह विशेष सम्मान ब्रिटेन की महारानी या महाराजा के द्वारा दिया जाता है।

बकिंगघम पैलेस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, महाराजा छह व्यक्तियों को ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ कर खुश हैं। सशस्त्र बलों, विज्ञान, कला, साहित्य या संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में खास योगदान देने वालों को यह सम्मान दिया गया है। इसमें आगे कहा गया कि इन व्यक्तियों का चयन सितंबर की शुरूआत में किया गया था।


रामकृष्ण का जन्म दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के चिदंबरम में हुआ था। ब्रिटेन जाने से पहले उन्होंने अमेरिका में विज्ञान की पढ़ाई की थी। उन्हें 2009 में रसायन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। ऑर्डर ऑफर मेरिट अवॉर्ड की शुरुआत किंग एडवर्ड सप्तम द्वारा 1902 में की गई थी। इसे महाराजा या महारानी के द्वारा सशस्त्र बलों, विज्ञान, कला और साहित, संस्कृति आदि को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जाता है।

Share:

Next Post

दिल्ली से मुरादाबाद की और जा रही इनोवा अज्ञात वाहन में घुसी, हादसे में तीन लोगों की मौत

Sat Nov 12 , 2022
गजरौला। दिल्ली (Delhi) की तरफ से मुरादाबाद (Moradabad) की ओर जा रही इनोवा आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई। इनोवा में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा (accident) इतना जबरदस्त था कि गौतमबुद्धनगर के नंबर वाली इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त (damaged) हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस […]