लंदन। यूके (UK) के दक्षिणी इंग्लैंड (Southern England) और ईस्ट मिडलैंड्स (East Midlands) में मौसम ने तांडव मचाया। अचानक हुई भारी बारिश (Heavy rain), ओले और गड़गड़ाहट से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। करीब 400 आकाशीय बिजली की स्ट्राइक्स (400 lightning strikes) ने हड़कंप मचा दिया। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक जारी रही। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बढ़ते जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसे घटनाओं की संभावना अब और बढ़ सकती है।
ब्रिटेन के मौसम विभाग ने बताया कि कुछ हिस्सों में बाढ़ भी आई, जबकि नेशनल हाईवे ने बताया कि शनिवार को यॉर्कशायर में M18 के कुछ हिस्से बंद कर दिए गए थे और रविवार को वार्विक के पास M40 के कुछ हिस्सों को भी बंद रखा गया था। मौसम विज्ञानी एली ग्लेज़ियर ने बताया, “लंदन और बकिंघमशायर के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्के तूफान आए थे, जबकि और अधिक तूफान पूर्वी मिडलैंड्स से लेकर दक्षिणी लिंकनशायर तक फैल गए थे।”
300 से 400 बार आकाशीय बिजली गिरी
उन्होंने यह भी बताया कि “बारिश का स्तर अधिकतर 10 से 15 मिलीमीटर के बीच था और यह बारिश 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक जारी रही।” मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को लगभग 300 से 400 बिजली की आकाशीय स्ट्राइक्स ने पूरे दिन के दौरान यूके को प्रभावित किया।
यह घटना तब हुई जब यूके ने 1972 के बाद से अब तक का सबसे गर्म दिन देखा था, उस वक्त देश के कुछ हिस्सों में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ग्लेजियर ने कहा, “यह सब सतह आधारित संकुचन के कारण हुआ, जिसमें सूरज ने इतनी ताकत लगाई कि यह जमीन को गर्म कर सके, जिससे हवा ऊपर उठने में मदद मिली और इसके बाद तूफान बने।”
हालांकि, मार्च में 18 डिग्री सेल्सियस के तापमान का होना अब असामान्य नहीं है, ग्लेज़ियर ने बताया कि बढ़ते जलवायु परिवर्तन के कारण अब ऐसा होना सामान्य है। पर्यावरण एजेंसी ने यूके के 22 हिस्सों के लिए बाढ़ की चेतावनियां जारी की हैं, जिनमें नॉर्थ हैम्पशायर, सालिसबरी और हर्टफोर्डशायर शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved