ब्रिटेन (Britain)। अगर आप एक शिक्षक हैं और मोटी सैलरी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है, क्योंकि यूके सरकार (UK government) इंटरनेशनल रीलोकेशन पेमेंट्स (IRP) योजना के तहत इन विषयों के लिए सौ शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रही है। यह योजना इंग्लैंड में कक्षा रिक्तियों को भरने के लिए स्थानांतरित करने के लिए 10 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करने वाला एक विदेशी अभियान है।
एजुकेशन डिपॉर्टमेंट ने अपने एक बयान में कहा कि मार्च में दुनिया भर के 400 से ज्यादा टीचरों की ट्रेनिंग शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए यह अच्छा है। यूके में विदेशी शिक्षकों के वीजा, स्वास्थ्य या अन्य तरह के खर्च को कवर इंटरनेशनल रिलोकेशन पेमेंट्स (IRP) के तहत किया जाता है। टीचरों की संख्या बढ़ाने के लिए यूके की सरकार ने खास पहल शुरू की है। इसके तहत भारत, घाना, सिंगापुर, जमैका, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे से गणित, विज्ञान और भाषा-शिक्षण योग्यता के शिक्षकों को मान्यता दी जा रही है।
टीचरों के पास एक डिग्री, कम से कम एक साल का अनुभव, स्नातक स्तर पर अग्रेंजी बोलने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, काम करने के लिए वीजा के पात्र होना चाहिए। अगर इन्हें हायर किया जाता है तो सालाना 27 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved