लंदन। ब्रिटेन (Britain) में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( British Prime Minister Boris Johnson) के साथ मुश्किलों का नाता छूटता नहीं दिखा और आखिरकार बोरिस जॉनसन (boris johnson) के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद सत्तासीन कंजर्वेटिव पार्टी में पीएम के लिए अब तक 11 दावेदार सामने आ चुके हैं। इनमें पूर्व वित्त मंत्री से लेकर मौजूदा वित्त मंत्री तक शामिल हैं। इसके अलावा कई नए चेहरों ने भी पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है। विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भी इसमें शामिल हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि 46 साल की लिज ट्रस का पूरा नाम एलिजाबेथ मैरी ट्रस है वे साउथ वेस्ट नॉर्थफोक की सांसद हैं। लिज फॉरेन कॉमन वेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स सेक्रेटरी हैं. इस समय काफी लोकप्रिय हैं. ट्रस दो साल इंटरनेशनल ट्रेड सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं। पिछले साल उन्हें यूरोपियन यूनियन से बातचीत का अहम जिम्मा सौंपा गया था।
ब्रिटेन के सटोरियों के मुताबिक, पीएम पद के लिए अब तक जितने नामों ने उम्मीदवारी का ऐलान किया है, उनमें ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के चांस सबसे ज्यादा हैं। उन पर बाजार में इस वक्त 13/8 का भाव है। यानी ऋषि सुनक पर आठ पाउंड लगाने वाले को जीतने वाले पर 13 पाउंड मिल सकते हैं। उनके बाद अगला नाम पेनी मॉर्डेंट का है, जिन पर 11/2 का भाव है. यानी पेनी पर दो पाउंड लगाने वाले को उनके पीएम बनने पर 11 पाउंड तक जीतने का मौका है। सटोरियों की तीसरी पसंद लिज ट्रस हैं, जिन पर 13/2 का भाव है। इस लिस्ट में अगला नाम टॉम टुगेनढाट का है, जिन पर 9/1 का भाव है। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां सुनक, ट्रस दो चर्चित नाम हैं, वहीं मॉर्डेंट और टुगेनढाट का नाम ज्यादा चर्चा में नहीं रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved