img-fluid

UK: पेट की सर्जरी के बाद ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन की पहली तस्वीर आई सामने

March 11, 2024

लंदन (London)। ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन (Britain’s Princess Kate Middleton) की बीते दिनों पेट की सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद मदर्स डे (Mother’s Day) पर केट मिडलटन (Kate Middleton) की पहली तस्वीर (first picture in front) सामने आई थी, लेकिन अब उस तस्वीर को लेकर चिंता जाहिर की गई है और ऐसी आशंका है कि तस्वीर में कांट-छांट की गई है। यही वजह है कि अधिकतर न्यूज एजेंसियों ने उस तस्वीर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है।


इस तस्वीर को लेकर उठे सवाल
ब्रिटिश राजघराने (British royal family) की 42 वर्षीय राजकुमारी केट मिडलटन के पति प्रिंस विलियम (Prince William) ही ब्रिटेन के शासन के अगले दावेदार हैं। केट मिडलटन की बीती जनवरी में पेट की सर्जरी हुई थी। इसके बाद 29 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद केट पश्चिमी लंदन स्थित अपने विंडसर महल में आराम कर रही हैं। मदर्स डे पर केट की सर्जरी के बाद पहली तस्वीर सामने आई, जिसमें वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन मुस्कुराती हुईं नजर आ रही हैं। तस्वीर में केट के तीनों बच्चे जॉर्ज, चार्लेट और लुइस भी नजर आ रहे हैं।

क्यों जाहिर की जा रही है आशंका
तस्वीर में दिख रहा है कि केट मिडलटन एक गार्डन चेयर पर बैठी हुई हैं और उन्होंने जींस, स्वेटर और एक जैकेट पहनी है। इस तस्वीर को केट के पति प्रिंस विलियम ने ही क्लिक किया था। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘बीते दो महीनों में आपकी दुआओं और समर्थन के लिए धन्यवाद। सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं।’ अब तस्वीर को अपने प्लेटफॉर्म से हटाते हुए न्यूज एजेंसियों ने बताया है कि ऐसा लगता है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। जिन चीजों को लेकर सवाल उठे हैं, उनमें केट मिडलटन की बाहें नहीं दिख रही हैं। साथ ही उनकी ऊंगली में अंगूठी नहीं है। साथ ही उनकी बांहें भी असामान्य तौर पर फैली दिख रही हैं। गौरतलब है कि पेट की सर्जरी के बाद से केट मिडलटन सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाई दी हैं। यही वजह है कि केट मिडलटन की सेहत को लेकर चिंताएं उभरी हैं।

Share:

मोबाइल की लत से मौत... नेट पर देखकर फेस एक्सरसाइज करती थी लड़की, मुंह टेढ़ा करके करने लगी बात

Mon Mar 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आजकल हर किसी को मोबाइल की लत (Mobile Addiction) सी लग गई है. इस वजह से लोग रोजिंदा जीवन (Daily Life) जीना मानो भूल सा गए हैं. ये लत मौत का कारण (addiction cause of death)भी बन रही है. गुजरात के सूरत में 20 साल की लड़की ने इसी लत की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved