img-fluid

ब्रिटेन के रक्त भंडार में आयी कमी, गैर-तत्काल सर्जरी को रोका, ब्लड-डोनेट करने की अपील

October 13, 2022

लंदन । यूके (UK) के अस्पतालों (hospitals) में दान किये हुए रक्त (Donated Blood) की भंडार में भारी कमी हो गई है. ब्रिटेन के स्वस्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अस्पतालों में डोनटेड ब्लड स्टॉक की भारी कमी को देखते हुए गैर-तत्काल(Non-Urgent) सर्जरी को रोक दी गई है. यूके की नेशनल हेल्थ सर्विसेज (NHS) ने ‘आपातकाल चेतावनी’ (Amber Alert) जारी किया है ताकि रक्त जरुरतमंद को मिल सके. वहीं बताया गया कि ‘Amber Alert’ चार हफ्तों तक लागू रहेगा ताकि रक्त-भंडार को भरा जा सके, खासकर ‘O’ ग्रुप वाले रक्त. वहीं, अस्पतालों के लिए सूचना जारी किया गया है कि वे रक्त-भंडारण की योजना तैयार करें.


ब्रिटेन में ये स्वास्थ्य संकट (Health Crisis) उस वक़्त आया है जब देश पहले से ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. रायटर्स के रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अगस्त से अब तक 0.3% तक की गिरावट देखी गई है. ये रक्त की कमी ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लीज ट्रस की बाधाओं को और बढ़ा रहीं हैं.

अति आवश्यक सर्जरी पर कोई प्रभाव नहीं
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया की रक्त भंडार की कमी का तत्काल, आपातकालीन या ट्रामा सर्जरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, अस्पताल इन सेवाओं को जारी रखेंगे. वहीं कैंसर और ट्रांसप्लांट की सर्जरी पर भी कोई प्रभाव पड़ेगा. स्थानीय समाचार एजेंसी से बात करते हुए एनएचएसबीटी (NHSBT) ने बताया कि उन प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें रक्त सख्त जरूरत होगी, जैसे कि Blood-Transfusion वाले रोगी इत्यादि.

दानकर्ताओं को आगे आने की अपील
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक रक्त-दानवीर आगे आकर देश को इस स्वास्थ्य संकट बचाने में मदद करें. ब्लड ग्रुप O+ (O पॉजिटिव) और O- (O नेगेटिव) वाले लोगों को जल्द से जल्द आगे आने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि आपके पास किसी को रक्त-देने का अपॉइंटमेंट है तो अपने पास सुरक्षित रखें.

Share:

बटर चिकन विवाद में कर्मचारी के बचाव में आया पंजाब-हरियाणा HC, राजभवन को दिया ये आदेश

Thu Oct 13 , 2022
चंढीगड़ । पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) हरियाणा राजभवन के एक कर्मचारी के बचाव में आया है। दरअसल, कर्मचारी 2010 में कुछ मेहमानों को बटर चिकन नहीं (Butter Chicken) परोस पाने के कारण विवाद (Conflict) में फंस गया था। अब हाई कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों से उस कर्मचारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved