• img-fluid

    ब्रिटेन की एजेंसी डचेस ऑफ ससेक्स व उनके परिवार की तस्वीर नहीं लेने पर सहमत हुई

  • December 19, 2020

    लंदनः लंदन के हाई कोर्ट में शुक्रवार को एक सुनवाई में यह बताया गया कि एक समाचार और फोटोग्राफी एजेंसी ने ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और उनके बेटे आर्ची की तस्वीरें नहीं लेने पर सहमति जताई है. यह समझौता मेगन मार्कल और ब्रिटेन की कंपनी ‘स्प्लैश न्यूज एंड पिक्चर एजेंसी’ के बीच एक मामले में हुए एक करार का हिस्सा है, जो उन्होंने जनवरी में कैनेडियन के एक पार्क में ली गईं उनके और उनके बेटे की तस्वीरों को लेकर मार्च में दायर किया था.

    प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी के कानूनी प्रतिनिधि शीलिंग्स के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि गैरकानूनी, आक्रामक और दखल देने वाले पपराजी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह दंपति इन मामलों को गंभीरता से लेता है, जैसा कि कोई भी परिवार करेगा. प्रवक्ता ने कहा कि स्प्लैश यूके की एक सहयोगी कंपनी स्प्लैश यूएस के खिलाफ इसी तरह का मामला ब्रिटिश अदालत में चल रहा है.

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को घोषित समझौते के तहत, स्प्लैश यूके ने भविष्य में ड्यूक, डचेस या उनके बेटे की तस्वीर नहीं लेने का वादा किया है. एक अलग गोपनीयता के मामले में, मेगन अपने एक निजी पत्र के प्रकाशन को लेकर ‘एसोसिएटेड न्यूजपेपर्स’, ‘द मेल ऑन संडे’ और ‘मेलऑनलाइन’ के प्रकाशकों पर मुकदमा कर रही हैं. डचेस ने यह पत्र अपने पिता थॉमस मार्कल को लिखा था.

    Share:

    मप्र में PWD मंत्री गोपाल भार्गव कृषि कानून पर सवाल पूछते ही भड़क उठे, अधूरा जवाब छोड़ भागे

    Sat Dec 19 , 2020
    सागर । मध्य प्रदेश के सागर में किसान सम्मेलन के दौरान PWD मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) मीडियाकर्मियों पर भड़क गए। इस कार्यक्रम में किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए। मंत्री भार्गव से पत्रकारों ने कार्यक्रम से संबंधित सवाल किए तो उन्होंने अच्छी तरह जवाब दिया। जैसे ही उनसे कृषि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved