उज्जैन: इंदौर (Indore) को देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त है. इंदौर के बाद बाबा महाकाल की नगरी ने भी स्वच्छता में देश का मान बढ़ाया है. उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी (Vikram Udyogpuri of Ujjain) को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क होने का गौरव प्राप्त हुआ है. यह सम्मान उद्योग क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को लेकर किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए दिया गया है. देशभर के 18 राज्यों के 140 औद्योगिक पार्कों ने अवार्ड के लिए पंजीकरण कराया था.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर को अवार्ड देकर सम्मानित किया. विक्रम उद्योगपुरी ने अपने बेहतरीन प्रयासों से 140 औद्योगिक पार्कों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया है. ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद चुने गए पार्कों का फिक्की की टीम ने साइट निरीक्षण किया. उसके बाद अंतिम चयन के लिए दस्तावेजों और साइट निरीक्षण के आधार पर पार्कों को नंबर दिए गए, जिनके आधार पर रैंकिंग तय हुई. इसमें उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का सम्मान मिला. वहीं समारोह में 12 औद्योगिक पार्कों को भी स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है.
फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत ‘स्वच्छ औद्योगिक पार्क’ अभियान की शुरुआत की थी. इसी अभियान के तहत स्वच्छ औद्योगिक पार्क अवार्ड दिया जाता है. दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह अवार्ड मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी को सौंपा. राजेश राठौड़ ने विक्रम उद्योगपुरी की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया.
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने कहा कि “यह सिर्फ उज्जैन के लिए नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. इस उपलब्धि से हम औद्योगिक स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता को और बढ़ावा देंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उज्जैन के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और विक्रम उद्योगपुरी को एक आदर्श के रूप में स्थापित करेगा, जिसका अनुसरण अन्य औद्योगिक क्षेत्र भी करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved