• img-fluid

    उज्जैन की ट्रैफिक पुलिस बड़ी करामाती..जहाँ जवान खड़ा होना था वहाँ बेरिकेट्स की लाईन लगा दी

  • October 31, 2021

    उज्जैन। उज्जैन की ट्रेफिक पुलिस बड़ी करामाती हे और वो वहीं खड़ी रहती है जहाँ पैसा मिलता है। नगर निगम के फ्रीगंज पुल की ग्रांड होटल साइड पर रोज लोग रांग साईड में घुसते हैं लेकिन वहाँ जवान नहीं लगाया जा रहा है..एसपी महोदय को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए। लंबे समय से यह आवश्यकता महसूस की जा रही है कि फ्रीगंज पुल के ग्रांड होटल वाली साईड पर ट्रेफिक पुलिस का अमला लगाया जाए। यहाँ से सिटी से आते हुए वाहन चालक रांग साईड में ग्रांड होटल की ओर राईट में टर्न होते हैं क्योंकि इस साईड जाने वालों को यह शार्ट पड़ता है लेकिन इससे दुर्घटनाएँ होती है।


    जब इस तरह की माँगें उठी तो ट्रेफिक पुलिस ने यहाँ पर और बेरिकेट्स बढ़ा दिए तथा अभी दीपावली को देखते हुए आधे पुल तक बेरिकेट्स लगे हैं जबकि यहाँ ट्रेफिक पुलिस का एक जवान खड़ा कर दिया जाए तो उसके डर से गाडिय़ाँ गलत साईड पर नहीं जाएगी और एकाएक जो दुर्घटनाएँ होती वह नहीं होंगी। उज्जैन शहर में यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ रही हैं तथा यातायात पुलिस ने दीपावली पर्व के बावजूद कल देवासगेट चौराहा से ठेले वालों को भगाया जबकि कलेक्टर सिटी प्रेस क्लब ने यह मांग की थी कि दीपावली पर्व को देखते हुए गरीब फेरी वाले और ठेले वालों को नहीं हटाया जाए। शहर में केवल पुलिस की क्रेन दिखाई देती है।

    Share:

    खाद्य विभाग का दावा..एक हफ्ते में 100 से ज्यादा सेम्पल लिए

    Sun Oct 31 , 2021
    कल से फोन लगाते ही मौके पर पहुँच जाएगी खाद्य पदार्थों की जाँच के लिए चलित प्रयोगशाला उज्जैन। दीपावली के पहले खाद्य विभाग से लेकर नापतौल और अन्य विभाग बाजारों में अशुद्ध खाद्य सामग्री की जाँच करने निकल पड़ते हैं। खाद्य विभाग का दावा है कि पिछले एक हफ्ते से इस तरह की जांच टीमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved