उज्जैन। एक्टिंग में होनहार निधि भावसार टीवी चैनल के कई सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। उन्हें अब सोनी टीवी पर महत्वपूर्ण टीवी सीरियल में काम करने का अवसर मिला है। यह सीरियल 12 फरवरी से प्रसारित होगा।
उज्जैन धार्मिक शहर से निकलकर फिल्म नगरी मुम्बई में वेब सीरीज और टीवी पर कई सीरियल में अपना एक्टिंग का हूनर दिखाने वाली ऋषि नगर में रहने वाली निधि भावसार अब जल्द ही सोनी टीवी चैनल पर 12 फरवरी को रात 9 बजे से प्रसारित होने वाले सीरियल कुछ रीत जगत की ऐसी में दिखाई देंगी। निधि इसमें विशाखा के रोल में नजर आएंगी और सीरियल स्टोरी सोसाइटी में सीख देने वाली होगी। निधि ने बताया कि कुछ साल पहले तक लोग पूछते थे कि उज्जैन कहाँ है लेकिन बीते दो-तीन सालों में लोग उज्जैन के महाकाल मंदिर महाकाल लोक के बारे में बहुत सारी जानकारी लेते हैं। ऋषिनगर में रहने वाले निधि के पिता गोपाल भावसार भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ हैं। मां नर्मदापुरम में सरकारी महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर हैं। भावसार परिवार की बेटी निधि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध सीरियल ये उन दिनों की बात है में जूही का रोल प्ले किया था। इसके साथ-साथ कामना, वागले की दुनिया में भी वो नजर आई थी। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज मेड इन हेवन का भी वे हिस्सा रही। कलर्स चैनल पर शक्ति एवं पिंजरा खूबसूरती का, दंगल चैनल पर पलकों की छांव में व डीडी-1 पर कॉर्पोरेट सरपंच आदि सीरियल में अभिनय का सिक्का जमाते हुए विज्ञापनों में भी काम किया है। निधि आज टीवी जगत की जानी पहचानी एक्ट्रेस है। तक्षशिला जूनियर कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद निधि ने एमबीए की पढ़ाई इंदौर से पूरी की और फिर मुंबई में टेक महिंद्रा में कार्य करते हुए उन्होंने अपने अभिनय के बल पर टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। निधि बताती हैं कि छोटे शहर से मुम्बई तक का सफर आसान नहीं था। काफी स्ट्रगल किया टेक महिंद्रा में नौकरी के बाद जगह-जगह ऑडिशन देने जाना और फिर सुबह उठकर ऑफिस जाना बहुत मुश्किल होता था। जॉब करते हुए कई जगह मॉडलिंग करना शुरू किया। बिग बॉस के लिए सलामन के साथ प्रिंट शूट किया। मुम्बई जाने में परिवार का बहुत साथ रहा। पापा चाहते थे कि जॉब करू लेकिन ये उन दिनों के बाद सीरियल मिलते ही मैंने तय कर लिया कि अब एक्टिंग में ही कॅरियर बनाउंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved