उज्जैन। उज्जैन के बाबा महाकाल के देशभर के भक्तों के लिए आज सबसे बड़ी राहत भरी खबर आई है। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में अब कल 10 अगस्त से देशभर के श्रद्धालु महाकाल का दर्शन कर सकेंगे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान बाबा महाकाल मंदिर में मप्र को छोड़कर शेष भारत के भोलेनाथ के श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर लगाई गई रोक को कल से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही कल सुबह से अब देश भर के बाबा महाकाल के भक्त उनके मंदिर में जाकर दर्शन कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर में कोरोना से बचने के लिए सिर्फ मध्यप्रदेश के ही बाबा महाकाल के भक्तों को दर्शन करने की छूट दी गई थी, जबकि देश के अन्य श्रद्धालुओं के बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, ताकि कोरोना का संक्रमण और ज्यादा ना फैले। गौरतलब है कि हिंदुस्तान के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामलों में अनलॉक 3 के दौरान भी तेज गति के साथ मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद अब बाबा महाकाल मंदिर का द्वार देशभर के श्रद्धालुओं के लिए कल 10 अगस्त से खोल दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved