• img-fluid

    उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय को मिला नैक से सर्वोच्च ए+ ग्रेड

  • December 29, 2021

    उज्जैन । उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय ने नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रीडिएशन काउंसिल (National Assessment and Accreditation Council) (नैक) में सर्वोच्च ग्रेड ए+ अर्जित करने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में से सबसे ज्यादा अंक अर्जित किये हैं। यह गौरव की बात है। महाविद्यालय ने 3.48 अंक के साथ ए+ ग्रेड अर्जित किया है।


    उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रथम चरण में 55, द्वितीय चरण में 75 तथा तृतीय चरण में 80 शासकीय महाविद्यालय को नैक ग्रेड दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 85 प्रतिशत पात्र शासकीय महाविद्यालय को वर्ष 2023 तक नैक ग्रेड मिल सकेगी। मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सभी महाविद्यालयों में मास्टर फैसिलिटेटर नियुक्त किए गए हैं। शासन द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के लिए भी मदद की जा रही है। मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नैक मूल्यांकन एसएसआर पर ही निर्धारित होता है। प्रदेश के लगभग 107 शासकीय महाविद्यालयों को अभी तक नैक ग्रेड प्राप्त हैं।

    Share:

    तानसेन समारोहः झील की लहरों की मानिद उठीं स्वर लहरियां

    Wed Dec 29 , 2021
    ग्वालियर। झील में उठती लहरों की मानिद अठखेलियाँ (naughty aches) करतीं सरोद एवं सितार से निकली मीठी-मीठी धुनें (sweet tunes), बुलंद और सुरीली आवाज में घरानेदार गायकी (Gharedar singing)। साथ ही भारतीय राग-रागनियों के साथ समागम करती इजरायली म्यूजिक की धुनें। यहां बात हो रही है भारतीय शास्त्रीय संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved