उज्जैन। धार की भोजशाला में सर्वे का काम जारी है, वहीं मध्यप्रदेश की एक और मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया। उज्जैन की जूना गेट स्थित नीव मस्जिद को शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद ने कहा कि धार की भोजशाला की तरह ही नीव मस्जिद के सर्वे की मांग को लेकर हम हाईकोर्ट जाएंगे। सर्वे से ही सच्चाई सबके सामने आएगी।
नीव मस्जिद के गर्भगृह में शिवजी के मंदिर होने के चिन्ह मिलते हैं। यहां पहले भव्य शिव मंदिर था, जो मुगल शासकों ने तोडक़र नीव मस्जिद बनाई गई है। हम चाहते हैं कि सर्वे के बाद सच्चाई का खुलासा हो और शिव मंदिर हमें सौंप दिया जाए। धार की भोजशाला में आज तीसरे दिन भी सर्वे कार्य जारी है। यहां पहले दिन से ही परिसर में मंदिर होने के सबूत मिल रहे हैं। 6 सप्ताह बाद सर्वे की रिपोर्ट कोट में पेश की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved