उज्जैन। 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह का उत्साह हर नागरिक में इस तरह है कि वह अपने राम के लिए कुछ अनूठा करने का प्रयास कर रहा है। उज्जैन के एक फूल व्यवसायी ने संकल्प लिया है कि 22 जनवरी तक उज्जैन के सभी राम मंदिरों में सुबह उठकर रोज फूल माला पहनाएगा। 22 जनवरी तक कुल 1001 फूलों की माला पहनने का संकल्प लिया गया है।
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश दीपावली की तरह उत्सव मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। हर कोई अपने राम को मंदिर में बैठता हुआ देख अलग-अलग प्रकार के जतन करता हुआ दिखाई दे रहा है। महाकाल की नगरी उज्जैन के एक राम भक्त ने 22 जनवरी तक रोज अलग अलग जितने भी उज्जैन के राम मंदिरों में भगवान राम विराजित हैं उन सभी पर 1001 हजार फूलों की माला अपने हाथों से बना कर चढ़ाने का संकल्प लिया है और अब रोज सुबह जल्दी उठकर वह अपने हाथों से फूल माला बनाते हैं और फूल मालाओं को ठेले में भरकर उज्जैन के राम मंदिरों में निकालकर श्रीराम को फूल माला पहनते हैं। उज्जैन के मालीपुरा में फूलों का व्यवसाय करने दीपक चावड़ा ने बताया कि 22 जनवरी तक उज्जैन शहर में जितने भी राम मंदिर है उन सभी राम मंदिरों पर 1 हजार 1 फूलों की माला अपने हाथों से बना कर आकर्षक श्रृंगार करेंगे। शहर के अलग-अलग मंदिरों में श्रृंगार कर अपने राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved