• img-fluid

    यूक्रेन से उज्जैन की पहली लड़की आज पहुँचेगी

  • February 28, 2022

    • दोपहर 1 बजे आएगी उज्जैन-एयर इंडिया के विशेष विमान से लाया गया छात्रों को

    उज्जैन। यूक्रेन में बसे उज्जैन के 15 से अधिक मेडिकल के छात्र-छात्राओं के आने की शुरुआत हो गई है और एक छात्रा दोपहर 1 बजे पहुँच जाएगी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कम खर्च में डॉक्टर की पढ़ाई रशिया में होती है इसलिए अधिकतर बच्चे वहाँ जाते हैं। उज्जैन तथा आसपास के 15 से अधिक छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए थे और 4 दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और वहाँ रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों में कब्जा कर चुकी है। ऐसे में भारत से गए छात्रों को लाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी थी और इनमें उज्जैन के 12 छात्र भी शामिल हैं।


    यूक्रेन के तरनोती शहर में उज्जैन की एक छात्रा आशी शर्मा भी पढ़ाई कर रही थी और वह भी वहाँ फँसी हुई थी और उसे तरनोती से एयर इंडिया के विमान से रेस्क्यू कर दिल्ली लाया गया है। दिल्ली से वह दोपहर में इंदौर आ जाएगी। इधर फ्रीगंज स्थित आकार पैलेस में रहने वाले छात्रा के परिजनों में उसके लौटने की खुशी बनी हुई है और उसके पिता आशी को लेने के लिए इंदौर एयर पोर्ट पर पहुँच गए हैं। दोपहर 1 बजे तक उसे अपने घर ले आएंगे। छात्रा के पिता देवास में कार्यरत हैं तथा वह तरनोती की यूनिवर्सिटी में एबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।

    Share:

    'हिट एंड रन' मामलों में जान गंवाने वालों को सरकार देगी 2 लाख रुपए

    Mon Feb 28 , 2022
    जिन दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की पहचान नहीं हो पाती उनकी सहायता के लिए बना कानून उज्जैन। सड़क दुर्घटना के ‘हिट एंड रन’ मामलों में गंभीर घायल होने या जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अब सरकार उपचार और मुआवजा राशि देगी। यह व्यवस्था ऐसी स्थिति में लागू होगी, जब एक्सीडेंट करने वाले वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved