उज्जैन। महंगाई की मार से हर कोई परेशान है। इस बीच जिले में देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों से रोज ढाई करोड़ से ज्यादा की शराब बिक रही है। सुबह ठेकेदार आबकारी विभाग से लगभग डेढ़ करोड़ का माल उठाते हैं और शाम को ठेकों से ढाई करोड़ से ज्यादा का गल्ला उठाया जा रहा है। महंगाई की मार से जहाँ एक ओर गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों ने अपनी जरूरतों को सीमित करने शुरु कर दिया है वहीं दूसरी और शराब महंगी होने के बाद भी इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा। हाल ही में देशी शराब पर 20 रुपए बोतल रेट बढ़ाई गए हैं। आबकारी विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिले में देशी शराब की 137 दुकानें हैं जबकि अंग्रेजी शराब की लगभग 40 दुकानें हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved