• img-fluid

    उज्जैन का युवक आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से खरीदता था एमडी ड्रग्स

  • August 17, 2023

    • गुजरात तक फैला था नेटवर्क-रतलाम में गिरफ्तार-लंबे समय से हो रहा था कारोबार

    उज्जैन। जिले के एक तस्कर युवक को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवक आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से नशीले पदार्थ का व्यवसाय करता था। युवक ने अभी तक लाखों रुपए की एमडी ड्रग्स खरीद कर उज्जैन और रतलाम सहित कई स्थानों पर बेच दी है। इसका एक साथी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है। इस गिरोह का नेटवर्क गुजरात से जुड़ा है। उज्जैन और रतलाम में अवैध रूप से मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बेचने वाले एक युवक शाहरुख पिता इशाक खान निवासी ग्राम रूनीजा जिला उज्जैन को रतलाम की बिलपांक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दो लाख रुपए की एमडी खरीदकर बेच चुका है। इस आरोपी को 13 अगस्त को गिरफ्तार किए गए आरोपी जावेद पिता हैदर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी खजूरावाड़ी वरियाली बाजार सूरत थाना चौक बाजार सूरत गुजरात से पूछताछ के बाद पकड़ा है। आरोपी जावेद को सातरुंडा चौराहे पर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 11 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जावेद पिता हैदर खान के द्वारा बताये गये तथ्यों का तकनीकी आधार पर जाँच की जिसमें आरोपी जावेद पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग्स सप्लाय करता था।



    आरोपी जावेद आनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से नशीले कारोबार को करता था जाँच करने पर शाहरुख पिता इशाक खान का नाम भी सामने आया। पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह शाहरुख को भी एमडी ड्रग्स बेचता था। आरोपी शाहरुख को कल उज्जैन जिले के रूनीजा फंटे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह जावेद एवं जफर से एमडी खरीदता था। वर्ष 2023 में आरोपी शाहरुख ने जावेद से 14 बार आनलाइन ट्रांजेक्शन कर करीबन 2 लाख रुपए की एमडी खरीदी है। आरोपी शाहरुख रतलाम-उज्जैन बार्डर पर ग्राम रुनीजा थाना रुनीजा जिला उज्जैन का रहने वाला है जो जावेद और जफर से अवैध रूप से मादक पदार्थ खरीदकर रतलाम तथा उज्जैन में नशा करने वालों को बेचता था। आरोपी शाहरुख छतरपुर जिले के भगवा थाने के अपराध में 90 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। 2015 से 2022 तक जेल काटने के बाद पुन: सक्रिय हो गया था। 2023 में इंदौर जिले के भंवरकुआ थाने के अपराध में डेढ़ माह सजा काटने के बाद पुन: रतलाम और उज्जैन में सक्रिय होकर अवैध मादक पदार्थ अफीम, गांजा, एमडी, स्मैक बेचता था।

    उज्जैन में कई जगह बिक रही है नशीले पदार्थों की पुडिय़ा
    उज्जैन। धार्मिक नगरी में नशे का कारोबार तेजी से फैल गया है और कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहाँ प्रतिदिन नशे की पुडिय़ाएं बिकती हैं और इन स्थानों पर नशेडिय़ों का मजमा लगता है। पूर्व में पुलिस ने कई नशा विक्रेताओं को पकड़ा है लेकिन इसके बाद भी नशे का कारोबार नहीं रुक रहा है। नीलगंगा, महाकाल, जीवाजीगज, देवासगेट सहित शहर के सूने स्थानों पर बड़ी मात्रा में नशा बेचने वाले घूमते हैं और अपने ग्राहक को देखकर उसे तत्काल नशे की पुडिय़ा उपलब्ध कराते हैं। 100 से लेकर 200 रुपए के दाम पर नशे की पुडिय़ाएं बाजार में बिक रही हैं। पुलिस को जानकारी होने के बाद भी इस धंधे पर रोक नहीं लगवाई जा रही है।

    Share:

    लोहे की जंजीरों एवं तारों से बंधे पेड़ों को मुक्त किया

    Thu Aug 17 , 2023
    15 अगस्त पर पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों को आजादी दिलाई उज्जैन। शहर के पर्यावरण प्रेमी लोगों ने आजादी का 77वां पर्व घर बैठ कर नहीं मनाया। पर्यावरण प्रेमी घर से निकले और अलग-अलग औजार लेकर लोहे की जंजीरों, जालियों और तारों से जकड़े पेड़ों को मुक्त किया। उज्जैन के पर्यावरण प्रेमियों ने दर्जनों पेड़ों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved