उज्जैन। जिले के एक तस्कर युवक को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवक आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से नशीले पदार्थ का व्यवसाय करता था। युवक ने अभी तक लाखों रुपए की एमडी ड्रग्स खरीद कर उज्जैन और रतलाम सहित कई स्थानों पर बेच दी है। इसका एक साथी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है। इस गिरोह का नेटवर्क गुजरात से जुड़ा है। उज्जैन और रतलाम में अवैध रूप से मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बेचने वाले एक युवक शाहरुख पिता इशाक खान निवासी ग्राम रूनीजा जिला उज्जैन को रतलाम की बिलपांक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दो लाख रुपए की एमडी खरीदकर बेच चुका है। इस आरोपी को 13 अगस्त को गिरफ्तार किए गए आरोपी जावेद पिता हैदर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी खजूरावाड़ी वरियाली बाजार सूरत थाना चौक बाजार सूरत गुजरात से पूछताछ के बाद पकड़ा है। आरोपी जावेद को सातरुंडा चौराहे पर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 11 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जावेद पिता हैदर खान के द्वारा बताये गये तथ्यों का तकनीकी आधार पर जाँच की जिसमें आरोपी जावेद पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग्स सप्लाय करता था।
उज्जैन में कई जगह बिक रही है नशीले पदार्थों की पुडिय़ा
उज्जैन। धार्मिक नगरी में नशे का कारोबार तेजी से फैल गया है और कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहाँ प्रतिदिन नशे की पुडिय़ाएं बिकती हैं और इन स्थानों पर नशेडिय़ों का मजमा लगता है। पूर्व में पुलिस ने कई नशा विक्रेताओं को पकड़ा है लेकिन इसके बाद भी नशे का कारोबार नहीं रुक रहा है। नीलगंगा, महाकाल, जीवाजीगज, देवासगेट सहित शहर के सूने स्थानों पर बड़ी मात्रा में नशा बेचने वाले घूमते हैं और अपने ग्राहक को देखकर उसे तत्काल नशे की पुडिय़ा उपलब्ध कराते हैं। 100 से लेकर 200 रुपए के दाम पर नशे की पुडिय़ाएं बाजार में बिक रही हैं। पुलिस को जानकारी होने के बाद भी इस धंधे पर रोक नहीं लगवाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved