• img-fluid

    Ujjain: महिला ने अपनी 3 महीने की बेटी की पानी में डुबोकर कर दी हत्या, गूगल से पूछा मारने का तरीका

  • October 23, 2021

    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में दिल दहला देने वाला वाकया हुआ. यहां एक मां ने अपनी तीन महीने की बच्ची (Baby Girl) को पानी में डुबो कर (drown in water) मार डाला. बच्ची को कैसे मारें, इसके तरीके मां ने गूगल पर सर्च (search on google) किए थे. मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    ये घटना उज्जैन के खाचरौद इलाके की है. यहां रहने वाले भटेवरा परिवार की तीन माह की बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला था. शक बच्ची की मां पर था और शक सही निकला।


    12 अक्टूबर को हुए सनसनी खेज चर्चित हत्या कांड में साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 3 माह की बच्ची की ह्त्या करने वाली मां को गिरफ्तार किया है। ख़ास बात ये है कि हत्या से पहले बच्ची को डुबोकर मारने के तरीके मां गूगल पर सर्च करती रही। आख़िरकार 12 अक्टूबर को मां ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। सोशल मीडिया पर बच्चों को मारने के तरीके को खोजने की जानकरी हाथ लगते ही पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया। हालांकि इससे पहले पति अर्पित, सास अनिता और ससुर सुभाष भटेवरा ने बच्ची की मां स्वाति पर हत्या का शक जाहिर किया था।

    लापता थी बच्ची
    खाचरौद स्थित स्टेशन रोड निवासी अर्पित पिता सुभाष चंद भटेवरा की 12 अक्टूबर की दोपहर तीन माह की पुत्री विरति लापता हो गई थी. अर्पित ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. खोजबीन की तो विरति का शव घर की तीसरी मंजिल स्थित पानी की टंकी में मिली. मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला विरति को उसकी मां स्वाति भटेवरा (28) ने ही पानी की टंकी में फेंका था. स्वाति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. स्वाति और अर्पित की शादी फरवरी 2019 में हुई थी।

    एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि विरति 12 अक्टूबर दोपहर 1.20 से 1.40 बजे के दौरान घर में से गायब हुई थी. उस समय अर्पित घर के नीचे दुकान पर था. पिता कुछ समय पहले बाहर गए थे. घर में स्वाति और उसकी सास अनिता भटेवरा के अलावा कोई नहीं था. जांच की तो स्वाति शंका के घेरे में आ गई. पता चला कि उसने मोबाइल में 10 अक्टूबर को इंटरनेट पर सर्च किया था कि बच्ची पानी में कैसे डूबोकर मार सकते हैं।

    Share:

    गरुड़ पुराण : मृत्‍यु के बाद 13 ब्राह्मणों को ही क्‍यों कराया जाता है भोजन? जानें कारण

    Sat Oct 23 , 2021
    नई दिल्‍ली। मृत्‍यु (Death) के बाद की रस्‍में (Rituals) बहुत अहम होती हैं, यदि वे न निभाईं जाएं तो मृतक की आत्‍मा (Soul) भटकती रहती है. वहीं परिजनों की जिंदगी भी मुसीबतों से घिर जाती है, उन्‍हें अपने पूर्वजों का आशीर्वाद नहीं मिलता है. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में जीवन और मृत्यु के अलावा मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved