• img-fluid

    5जी नेटवर्क के लिए उज्जैन को करना होगा इंतजार

  • September 02, 2022

    • जियो के अलावा आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल भी सर्विस शुरू करने में जुटे, ट्राई के मापदंडों के तहत सफल टेस्टिंग भी की गई

    उज्जैन। पिछले दिनों देश में 5जी मोबाइल सर्विस शुरू करने की तैयारी की गई। हालांकि अगले साल ही अधिकांश मोबाइल धारकों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। अभी रिलायंस जियो ने देश के महानगरों में ही इस सुविधा को देने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने 5जी नेटवर्क के लिए स्पैक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी की, जिसमें मोबाइल कम्पनियों ने बोली लगाकर लाइसेंस हासिल किए हैं। जियो के अलावा एयरटेल का भी 5जी नेटवर्क लगभग पूरी तरह से तैयार है और पिछले दिनों जियो ने तो चार मेट्रो शहरों से 5जी सर्विस शुरू करने की घोषणा भी कर दी। 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क को विकसित करने में खर्च कर रही है और अगले साल के अंत तक पूरे देश में इस सेवा को देना का दावा किया गया है। अभी दीपावली तक मुंबई, चेन्नई, कलकत्ता, दिल्ली में ये सेवा शुरू हो जाएगी। इधर उज्जैन के मोबाइलधारकों को भी बड़ी बेसब्री से 5जी सेवा का इंतजार है।


    अब जो नए स्मार्टफोन खरीदे जा रहे हैं वे 5जी तकनीक वाले ही लिए जा रहे हैं। अभी टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के दिशा-निर्देशानुसार जियो के अलावा आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल ने भी भोपाल में अपनी 5जी टेस्टिंग पूरी की है और उम्मीद की जा रही है कि इनमें से कोई कम्पनी जियो से पहले उज्जैन में 5जी सर्विस शुरू कर सकती है, क्योंकि एयरटेल की भी तैयारी लगभग पूरी है। दूसरी तरफ बीएसएनएल जैसी सरकारी दयनीय कम्पनी 4जी नेटवर्क पर ही काम कर रही है। पूरे प्रदेश में वैसे सबसे अधिक मोबाइलधारक उज्जैन में ही हैं।

    Share:

    क्रिप्टो करेंसी संबंधी धोखाधड़ी की इन्वेस्टिगेशन के लिए भोपाल साइबर क्राइम को मिला देश में दूसरा स्थान

    Fri Sep 2 , 2022
    एनसीआरबी नई दिल्ली में दूसरी नेशनल कॉन्फें्रस में भोपाल की केस-स्टडी चयनित भोपाल। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) नई दिल्ली में गत दिवस साइबर क्राइम भोपाल की इन्वेस्टिगेशन संबंधी केस-स्टडी को सर्वश्रेष्ठ 10 केस-स्टडी में चुना गया। साइबर क्राइम भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्टेट साइबर नोडल ऑफिसर्स में साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved