• img-fluid

    39 मरीज घरों पर ठीक हो जाए तो कोरोना मुक्त हो जाएगा उज्जैन

  • March 04, 2022

    • 6 नए केस आए लेकिन ठीक होने पर 9 मरीजों की छुट्टी हुई पिछले 24 घंटे में

    उज्जैन। कोरोना की दम तोड़ती तीसरी लहर के बीच आज फिर 6 नए पॉजीटिव केस जिले में सामने आए हैं लेकिन इनके मुकाबले पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की छुट्टी हुई है। जिसके चलते पूरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 39 रह गई है। इनमें सभी मरीजों का घरों में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 1538 सेम्पलों की जाँच में आज पूरे जिले में 6 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे के अंतराल में 9 मरीजों की ठीक होने पर छुट्टी की गई है।


    आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि पॉजीटिव नए आए 6 मरीजों में से 2 मरीज उज्जैन शहर के हैं, जबकि एक-एक मरीज घट्टिया, नागदा, महिदपुर और बडऩगर तहसील में मिला है। अस्पताल में कोरोना का एक भी मरीज भर्ती नहीं है। सभी संक्रमित शेष रहे 39 मरीज होम आईसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। संक्रमण की दर अभी भी आधा प्रतिशत से भी नीचे चल रही है। इसके मुकाबले रिकवरी रेट 99.11 प्रतिशत तक पहुँच गया है। यही कारण है कि अब जिला रेड झोन से ओरेंज झोन में आ गया है और जल्द ही ग्रीन झोन में पहुँच जाएगा। अभी भी लोगों को बाजारों में सावधानी रखने की जरूरत है।

    24 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके..तीसरी लहर घातक नहीं रही
    उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की पहली लहर से लेकर आज तक उज्जैन जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों की 6 लाख 91 हजार 402 सेम्पलों की जाँच की जा चुकी है। इनमें से 24 हजार 369 पॉजीटिव मरीज पूरे जिले में अब तक पाए जा चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 24 हजार 154 लोग कल शाम तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। पहली तथा दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या 171 थी। तीसरी लहर के बाद अब तक यह आंकड़ बढ़कर 176 तक पहुँच गया है।

    Share:

    रजिस्ट्री की संख्या बढऩे लगी तो सर्वर हाँफने लगा

    Fri Mar 4 , 2022
    रजिस्ट्रार कार्यालय में इस महीने की शुरुआत से होने लगी अधिक रजिस्ट्रियाँ औसतन 200 तक रोज हो रही हैं रजिस्ट्रियाँ उज्जैन। अगले महीने से प्रापर्टी की नई गाईड लाईन जारी हो जाएगी। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की कई लोकेशन पर जमीनों के भाव बढ़ जाएँगे। यही कारण है कि अब इस महीने की शुरुआत से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved