– युवक ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में मोहर्रम के मौके पर तीन दिन पहले जिस जगह देश-विरोधी नारे लगाए गए थे, उसी जगह रक्षाबंधन पर रविवार को एक युवक ने न केवल तिरंगा लहराया, बल्कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों को करारा जवाब भी दे दिया। इस दौरान कुछ और लोग भी पहुंच गए और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। युवक द्वारा तिरंगा लहराने और नारे लगाने का वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल, शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामबाड़े के सामने मोहर्रम पर गत 19 अगस्त की रात भारत विरोधी नारेबाजी की गई थी। उज्जैन के युवक अनिल धर्मे ने रविवार को इमामबाड़े के सामने पहुंचकर तिरंगा लहराया और वंदे मातरम तता भारत माता की जय के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
इस मामले में अनिल धर्मे का कहना है कि मोहर्रम पर इमामबाड़े पर भारत विरोधी नारेबाजी के विरोध में उसने यह सांकेतिक विरोध किया है। वह वहां अकेला ही गया था। मोहर्रम पर गलत हुआ था, इसिलए कानून के दायरे में रहकर उसका विरोध करना जरूरी है। मैंने तिरंगा लहराकर भारत का विरोध करने वालों को जवाब दिया है। युवक धर्मे ने कहा है कि पाकिस्तान का समर्थन करने वालों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
घटना के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर अब तक 16 आरोपितों की पहचान कर ली है और उनमें से 10 की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं, कलेक्टर ने चार आरोपितों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत तीन महीने के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved