उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को व्यापारी संघ, उद्योग संघ, ठेकेदार संघ, दवा संघ के नियोक्ताओं के साथ टीकाकरण के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि बुधवार, 24 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जायेगा। जिन्होंने अभी तक दोनों डोज नहीं लगवाये हैं, वे नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर पहला और दूसरा डोज अनिवार्यत: लगवाएं।
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कार्यस्थल पर दोनों डोज का टीकाकरण जरूरी होगा, अन्यथा नियोक्ता की जिम्मेदारी मानते हुए कार्यस्थल अथवा संस्थान को बन्द कराने की कार्यवाही की जाएगी। इस पर समस्त प्रकार के संघ के नियोक्ताओं के द्वारा सहमति प्रदीन की गई।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हाल ही में कई देशों में कोरोना के प्रकरणों में इजाफा हुआ है। इसलिए टीकाकरण के दोनों डोज लगाये जाना बेहद जरूरी है, ताकि हम स्वयं और आसपास के सभी लोगों को सुरक्षित कर सकें।
उन्होंने कहा कि समस्त प्रकार के कार्यस्थल/संस्थान जैसे फैक्टरी, इण्डस्ट्री, दुकानें, किराना दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर काम करने वाले लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य होगा। साथ ही प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों से भी यह पूछना अनिवार्य होगा कि उन्होंने टीकाकरण के दोनों डोज लगवाये हैं अथवा नहीं। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित प्रतिष्ठान को बन्द करने की कार्यवाही की जायेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved