img-fluid

उज्जैन से आगर भी फोर लेन होगा-गडकरी

February 25, 2022

  • सांसद अनिल फिरोजिया से कहा अपना वजन कम करो पहले मैं भी बहुत मोटा था-जितने किलो वजन कम करोगे उतने हजार करोड़ रुपए के पैकेज दूंगा
  • उज्जैन में एयर बस चलाने की घोषणा

उज्जैन। कल केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन से आगर तक का रोड फोर लेन करने की घोषणा की तथा सांसद अनिल फिरोजिया ने झालावाड़ तक फोरलेन की मांग की थी। इसके बाद गडकरी ने यह भी कहा कि अनिल तुम अपना वजन कम करो पहले मैं भी तुम्हारी तरह मोटा था तथा मेरा वजन 130 किलो था और कैसे कम करना है यह मैं तुम्हें बता दूंगा। केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल उज्जैन पहुँचे थे तथा उसके बाद उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम में आगर रोड पर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उन्होंने मालवांचल को बड़ी सौगात देते हुए 5722 करोड़ की 534 किलो मीटर लम्बी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अब प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि हम 5 वर्ष के अन्दर मध्य प्रदेश का सड़क ढाँचा अमेरिका के समान बना देंगे।


श्री गडकरी ने महाकाल विस्तारीकरण का कार्य पर भी खुशी जाहिर की और कहा कि भूतल परिवहन मंत्रालय देश में 20 रोड कम एयर स्ट्रीप बना रहा है। उज्जैन में भी इस तरह के प्रस्ताव भेजने पर स्वीकृति दी जायेगी। महाकाल आने वाले श्रद्धालुओं को इन्दौर आने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि वे उज्जैन में ही एयर बेस बनायेंगे। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया की माँग पर श्री गडकरी ने उज्जैन-झालावाड़ मार्ग को 50 कि.मी. तक फोरलेन बनाने की स्वीकृति दी। साथ ही सांसद की माँग पर देवास-उज्जैन फोरलेन शहर तक लाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि अगर उज्जैन से माँग आती है तो आरओबी के प्रस्ताव भी स्वीकृत किये जायेंगे।

सीएम ने गडकरी की जमकर तारीफ की
उज्जैन में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी मालवा में चारों दिशाओं का विकास करने आये हैं। 2003 के पहले की सड़कें देखें और आज की सड़कें देखें, जमीन आसमान का फर्क हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल के प्रथम सात वर्षों में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और केवल दो हजार करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्यय किये गये थे, जबकि 2014 से 2021 तक प्रदेश में 27 हजार करोड़ रुपये के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्मित हुए हैं।

दिव्यांग पार्क देखा
सड़कों के लोकार्पण करने आए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कोठी रोड पर बने अटल अनुभूति दिव्यांग पार्क का अवलोकन भी किया। यहाँ उन्होंने पार्क की व्यवस्थाएँ देखी, वही दृष्टि बाधित दिव्यांग आर्यन एवं पीयूष ने शतरंज का खेल दिखाया। इनके लिए शतरंज की विशेष प्रकार के मोहरे बने हुए थे। यहां मूक बधिर विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इससे पहले श्री गडकरी ने महाकाल जाकर दर्शन भी किए।

Share:

कल 50 के करीब आए कोरोना के एक्टिव केस

Fri Feb 25 , 2022
आज 1869 सेम्पलों की जाँच में तीन नए मरीज ही मिले उज्जैन। कोरोना के नए मामलों के मुकाबले उपचार लेकर ठीक हो रहे मरीजों की संख्या अभी भी आगे चल रही है। यही कारण है कि आज पॉजीटिव आए तीन नए मामलों के बावजूद अस्पताल और घरों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या घटकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved