भोपाल। मप्र में चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) लगते ही गंभीर शिकायतों के आधार मैदानी अफसरों को हटाने की मुहिम शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने बुधवार को दो कलेक्टर और दो पुलिस अधीक्षक हटा दिए हैं। अगला नाम उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा (Ujjain Police Superintendent Sachin Sharma) का बताया जा रहा है। सचिन शर्मा के ससुर भाजपा विधायक रह चुके हैं। सचिन शर्मा जब छतरपुर में एसपी थे तभी उनके राजनीतिक कनेक्शन की चर्चा रहती थी। अब सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें सचिन शर्मा की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह आदि बधाई देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दो अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ भी आयोग को शिकायत पहुंची हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved