img-fluid

उज्जैन: बेटे ने अपनी मां के लिए जांघ की चमड़ी से बनवा दी चरण पादुका…

March 21, 2024

उज्जैन। आज के इस दौर में जहां बच्चे अपने मां बाप (Mother-Father) को अनाथ आश्रम छोड़कर उन्हें बेसहारा कर देते हैं। वहीं इस घोर कलयुग में आज भी श्रवण कुमार जैसे बेटे है जो अपने मां पिता से बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान करते हैं। ऐसा ही एक मामला उज्जैन (Ujjain) से सामान आया है जहां कलयुग के इस दौर में एक बेटे ने अपनी मां के लिए अपने जांघ चीर कर चमड़ी से चरण पादुका बनवाई और मां को समर्पित की। जैसे ही बेटे ने मां को ये अनोखा तोहफा भेंट किया तो मां भी भाव-विभोर हो गई।


दरअसल, उज्जैन में रहने वाले रौनक गुर्जर ने कुछ समय पहले संकल्प लिया था कि वे अपनी मां के लिए कुछ अलग करेंगे। अपनी मां के प्रति लगाव और प्रेम के चलते रौनक गुर्जर ने अपनी जांघ की चमड़ी से अपनी मां निर्मला गुर्जर के लिए चरण पादुका बनाने का संकल्प लिया। संकल्प को पूरा करने सर्जरी करवाकर चरण पादुका बनवाई और आज उन्हें भेंट की।

जैसे ही मां को यहां पता चला कि बेटे ने उनके लिए चरण पादुका अपनी पैरों की चमड़ी निकलाकर बनवाई है तो मां भी अपने आपको रोक न सकी और बेटे से लिपटकर भावविभोर हो गई। वही दूसरी ओर यह नजारा देख मौके पर मौजूद आम जन भी भावुक हो गए। रौनक गुर्जर ने बताया कि वह रामायण का पाठ करते हैं और प्रभु राम के चरित्र से काफी प्रभावित है। भगवान राम ने ही कहा है कि अपनी मां के लिए चमड़े से खड़ाऊ भी बनवा दे तो कम है। बस इसी बात को लेकर मेरे मन में ख्याल आया और मां के लिए अपने चमड़े से मैने चरण पादुका बनवाई और मां को भेंट की।

Share:

जबलपुर: लोकसभा चुनाव में 25 हजार के सिक्के लेकर पर्चा खरीदने पहुंचा उम्मीदवार, अधिकारियों के छूटे पसीने

Thu Mar 21 , 2024
जबलपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों का ऐलान होने के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज जबलपुर से एक निर्दलीय उम्मीदवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। लेकिन जब उसने नामांकन फॉर्म (Enrollment Form) भरने के लिए अधिकारियों को पैसे दिए तो अधिकारी भी चौंक गए। दरअसल, शख्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved