उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से आए एक साधु (Saint) को नंगा कर बेरहमी से पीटने का मामला (beating case) सामने आया है। साधु ने मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह के भाई लक्ष्मण शेखावत (Laxman Shekhawat) और उसके एक साथी पर पीटने का आरोप लगाया है। साधु ने थाने में शिकायती आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एक्स पर कहा कि भाजपा के राज में अब साधु संत भी सुरक्षित नहीं है।
उज्जैन जिले के नागदा में एक साधु के साथ मारपीट करने और अभद्रता का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार देर शाम 5 बजे का है। नागदा के नायन चम्बल तट पर स्थित त्यागी जी महाराज के आश्रम पर उत्तर प्रदेश के द्वारकापुरी से गोपालदास नाम के एक साधु ने बताया कि वह ट्रेन से उतर कर पैदल आश्रम की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दो शराबियों ने उन्हें बुलाया और उल्टी सीधी बातें करने लगे।
साधु ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उन्हें नंगा कर दिया और बेहरमी से पीटा। वे जैसे तैसे जान बचाकर आश्रम की ओर भागे। आश्रम जाकर त्यागी जी महाराज को सारी बात बताई। इसके बाद त्यागी जी महाराज के साथ साधु ने नागदा के बिलग्राम थाना जाकर शिकायती आवेदन दिया। साधु ने आरोपी लक्ष्मण शेखावत और उसके साथी विक्रम शुक्ला पर कार्रवाई करने की मांग की। टीआई अमित सारस्वत ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
साधु गोपालदास ने बताया कि वह रेलवे फाटक के रस्ते से आ रहे थे। इस दौरान दो लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने उनसे नारायण दास त्यागी के आश्रम का रास्ता पूछा। उन्होंने बाप का नाम पूछा और मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसे नंगा करके मारा। किसी तरह जान बचाकर भागे और आश्रम पर पहुंचकर महाराज को सारी बात बताई। इसके बाद शनिवार दोपहर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित थाने पर एफआईआर करने को कहा गया है। इस बीच थाना बिरलाग्राम क्षेत्रअंतर्गत ग्राम नायन में आरोपी लक्ष्मण शेखावत पिता नारायण सिंह शेखावत और विक्की शुक्ला निवासी नागदा बिरलाग्राम के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved